बांदा में शराब के नशे में पिता की हत्या।
जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। बेटे ने हंसिया से पहले पिता के दाहिने हाथ का अंगूठा काटा फिर पेट पर वार करके मार डाला। MEA NATO Chief claim,PM Modi Putin call,US tariffs India,India Russia relations,Indian foreign policy,Ukraine war impact,Energy import decision,National interests economic security
गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर 40 वर्षीय बब्बू का शुक्रवार की दोपहर बड़े पुत्र अनिल से विवाद हो गया। दोनों ही पिता-पुत्र शराब के नशे में थे। तभी अनिल ने हंसिया उठाकर पिता पर हमला किया। पहले हमले में पिता के दाहिने हाथ का अंगूठा काट गया, जिसके बाद उसने पिता पर दूसरा वार पेट पर किया। इसके बाद ग्रामीणों ने अनिल को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। बब्बू को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |