इंदौर की तर्ज पर वाराणसी के इन वार्डों को किया जाएगा स्वच्छ, मूलभूत सभी सुविधाएं होंगी उपलब्ध_deltin51

deltin33 2025-9-26 19:06:27 views 1284
  निगम की टीम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित कर रही है।





मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। इंदौर की तर्ज पर शहर के छह वार्डों नारायनपुर, डिठोरी महाल, सिगरा, खजुरी, कालभैरव, दशाश्वमेध को माडल वार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है। इस वार्डों में 30 पैरामीटर पर कार्य होना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इन वार्डों को तीन संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है। इन वार्डों में बीट मैपिंग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, पार्कों की स्थिति, सामुदायिक भवन, दूध डेरी, पशु पालकों की स्थिति, सीवरेज, पेयजल आपूर्ति का कवरेज, पौधारोपण के लिए भूमि की उपलब्धता, मार्गों के सिविल निर्माण कार्यों की स्थिति, स्ट्रीट लाइन आदि पर कार्य किया जाना है।



साथ ही सबसे बड़ा काम गारवेज वनरेबल प्वाइंट (जीवीपी) यानी गलियों में कोने या मोड़ पर लगातार कूड़ा फेंकने के स्थान को समाप्त करना है। इसके लिए उस स्थान पर बेहतर वाल पेंटिंग व अन्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।

इसके तहत शीतला गली, घसियारी टोला, अन्नपूर्णा गली, शकरकंदी, कालिका गली, इडली गली आदि क्षेत्रों में इंफारमेशन एजुकेशन कम्यूनिकेशन (आइईसी) के तहत कार्य किया जा रहा है। नारायन पुर व डिठोरी महाल में बेसिक, दशाश्वमेध व काल भैरव में आल इंडिया व सिगरा व खजुरी में काशी युनिवर्सल फाउंडेशन की ओर को जिम्मेदारी दी गई है।patna-city-durga-puja, Navratri 2025, Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Durga Temples Patna,Navratri Puja Vidhi,Bihar Temples,Tarachandi Temple Sasaram,Patan Devi Temple Patna,Mundeshwari Temple Kaimur,Bihar news   



इसके लिए डाक्यूमेंट मैनेजर प्रीति सिंह को आइईसी का नोडल बनाया गया है। प्रीति ने बताया कि इसके तहत निगम की आइईसी टीम ने लगभग 1500 घरों तथा लगभग 750 दुकानदारों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने, घर में गीला कूड़ा सुखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रख कर सीधे नगर निगम की गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित करनी वाली है।

साथ ही सड़कों पर कूड़ा नहीं फेकने की अपील की जा रही है। कहा कि लक्ष्य तो इंदौर की तर्ज पर काशी के छह वार्ड को स्वच्छ बनाने का है, लेकिन कुछ लोग 50 रुपये बचाने के चक्कर में गलियों में गंदगी फैला रहे हैं।



इन स्थानों को किया गया सुंदर :  

शिवाला वार्ड के डुमराव बाग पार्क के पास हमेशा गंदगी पड़ी रहती थी। वार्ड डिठोरी महाल के एलटी कालेज गेट के पास वाल पेंटिंग कर बेंच लगाया गया है। धूपचंडी वार्ड के लेबर कालोनी के पास, शिवपुर के कांशीराम आवास के पास, चेतगंज के अमर बैंकेट लान के पास, सिगरा के गांधीनगर कालोनी पार्क, कोनिया के धोबी घाट, शिवपुरवा के इंद्रपुरी कालोनी मंदिर के पास सहित कई क्षेत्रों का कायाकल्प कर दिया गया है, जहां पहले गंदगी का अंबार रहता था।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com