deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Gorakhpur News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप_deltin51

Chikheang 2025-9-26 18:36:12 views 1258

  संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप





संवाद सूत्र, नई बाजार। झंगहा के ब्रह्मपुर टोला बरगदही में गुरुवार को सोनम निषाद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे सीओ चौरी चौरा ने साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उधर, देवरिया निवासी सोनम के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



महिला के पिता देविरया के गौरीबाजार थाना के बर्दगोनिया निवासी रामबदन निषाद पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री सोनम की शादी कुछ वर्ष पहले रमेश निषाद से हुई थी। शादी के बाद से ही रमेश और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर सोनम को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

रमेश शराब पीकर घर आता और बेटी के साथ मारपीट करता था। गुरुवार को दोपहर में सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सोनम अक्सर फोन पर कहती थी कि पति मायके से पैसा लाने का दबाव बनाता है और कहता है कि नहीं लाओगी तो जान से मार देंगे।



कई बार वह आत्महत्या की बात भी करती थी। इस संबंध में झंगहा थाना प्रभारी जयंत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच चल रही है।oraiya-general,UP News, UP Latest News, UP Hindi News, UP News in Hindi, Auraiya News, Mission Shakti 5,0,Auraiya police station,Student police officers,One-day police command,Crime awareness program,Women helpline numbers,,Uttar Pradesh news   

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में महिला की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस



मम्मी को पापा मार दिए है

सोमन के तीन वर्षीय बेटे कृष्णा ने पुलिस चौकी नई बाजार पर मौजूद लोगों से कहा कि \“हमारी मम्मी को पापा मार दिए हैं\“। सोनम की बड़ी बहन निशा ने बताया कि गुरुवार सुबह बहन से फोन पर बात हुई थी, वह सामान्य थी। वहीं भाई रवी निषाद ने बताया कि दोपहर करीब चार बजे बहनोई रमेश की बहन रिशू ने फोन कर सूचना दी कि सोनम कमरे में बंद है और दरवाजा नहीं खोल रही।



परिजनों का आरोप है कि रमेश गुजरात से 10 दिन पहले गांव आया था, लेकिन सोनम को ससुराल नहीं लाया। ज़्युतिया व्रत में मायके आई सोनम को जबरन भिजवाया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। रबी निषाद ने एक सिपाही पर मामला मैनेज करने का भी आरोप लगाया है। परिजनों की मांग है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73396