deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सस्ते में फ्लाइट की सैर कराने वाले IndiGo के रा ...

xiaotean789 2025-9-22 09:04:16 views 1261

नई दिल्ली। Rahul Bhatia Net Worth: आज के समय में भारत में इंडिगो ही सबसे ज्यादा फ्लाइट सर्विस उपलब्ध कराती है। यह भारत की सबसे बड़ी फ्लाइट कंपनी है। इसने बहुत ही कम समय में सफलता हासिल की। इंडिगो भारत की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली एयरलाइन है। एक समय इस कंपनी का कोई नामोनिशान नहीं थी। लेकिन IndiGo भारत की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनियों में से टॉप पर है। इसके सह-संस्थापक राहुल भाटिया की नेटवर्थ में भारी उछाल देखने को मिला है। यानी हम कह सकते हैं कि IndiGo के राहुल भाटिया अब और अमीर हो गए हैं।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें





कितनी है राहुल भाटिया की नेटवर्थ । Rahul Bhatia Net Worth

Forbes की रियल टाइम डेटा के अनुसार Rahul Bhatia की नेटवर्थ 10.2 बिलियन डॉलर (88 हजार करोड़ रुपये) है। उनकी संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वहीं, उनके को-फाउंडर रहे राकेश गंगावल की नेट वर्थ $5.9 बिलियन डॉलर है। इस समय इंडिगो का मार्केट कैप 2,19,626.24 करोड़ रुपये है।


यह भी पढ़ें- TATA को पीछे छोड़ Indigo कैसे बनी सबसे बड़ी मुनाफे वाली Airline, IIT कानपुर के लड़के ने की थी इसकी शुरुआत

राहुल भाटिया का इतनी संपत्ति बनाना इंडिगो की सफलता को दर्शाता है, जो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। 2006 में शुरू हुई इंडिगो अपने कम लागत वाले मॉडल और बड़े घरेलू नेटवर्क के लिए जानी जाती है।
इंडिगो ने कब भरी थी पहली उड़ान

इस समय भारत की सबसे बड़ी और मुनाफे वाली कंपनी इंडिगो की शुरुआत तो बहुत पहले ही हो चुकी थी। राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने इसकी शुरुआत की थी। इंडिगो ने अपनी पहली उड़ान 4 अगस्त 2006 को भरी थी। यह उड़ान नई दिल्ली से इंफाल के लिए थी। 20 साल से कम समय में, दोनों ने भारतीय विमानन उद्योग की दिशा और दशा बदल दी।


कब आया था Indigo का IPO

खास बात यह है कि भाटिया की मौजूदा संपत्ति 10 अरब डॉलर से ज्यादा है, जो 2015 में इंडिगो के IPO के समय के बाजार मूल्य से दोगुना से भी अधिक है। यह वृद्धि कंपनी की सफलता और इसके बिजनेस मॉडल में बाजार के भरोसे को दिखाती है। शुक्रवार को इंडिगो के शेयर -0.59 फीसदी गिरकर 5,681.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने खेला H-1B वीजा पर 88 लाख वाला दांव, Infosys- Wipro के शेयर धड़ाम; सोमवार को गिरेगा बाजार!
like (0)
xiaotean789Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

xiaotean789

He hasn't introduced himself yet.

1789

Threads

0

Posts

5755

Credits

Forum Veteran

Credits
5755