प्रेम प्रसंग में गोपालगंज में दो युवकों की हत्या
जागरण टीम, गोपालगंज/कटेया। जिला इन दिनों लगातार हो रही हत्याओं से सहमा हुआ है। महज दो दिनों में तीन युवकों की जान चली गई। सभी घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग की कड़ी जुड़ी हुई सामने आ रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ताजा घटनाओं में बुधवार को दो युवकों की हत्या कर दी गई। एक को घर से बुलाकर मौत के घाट उतारा गया तो दूसरे को दशहरा मेला घुमाने ले जाकर चाकू से गोद दिया गया। इससे एक दिन पहले ही सिवान जिले के युवक की प्रेम प्रसंग को लेकर बुलाकर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, कटेया थाना क्षेत्र के बेलही खास पंचायत के पटखौली गांव में सोमवार की रात जुगल किशोर गुप्ता के पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता की हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह घर के पास उनका शव बरामद हुआ।
5 घंटे तक हुआ बवाल
खून के धब्बों के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी होते ही गांव में स्थिति बिगड़ गई। गुस्साए ग्रामीण दोनों आरोपितों पर टूट पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता व कई पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,news,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,माध्यमिक विद्यालय Lucknow,Teacher Shortage Lucknow,Lucknow Education News,UP Education Department,माध्यमिक शिक्षक भर्ती,प्रधानाचार्य नियुक्ति,Uttar Pradesh news
चोटिल पुलिस पदाधिकारी आरोपितों को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुस गई, तब जाकर जान बची। पांच चले बवाल की सूचना पर पहुंचे डीएम पवन कुमार सिन्हा व एसपी अवधेश दीक्षित ने स्वजन व आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। देर शाम तक गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
मेला घूमने आए युवक की हत्या
इधर, शहर में दशहरा मेला घुमने आए मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी आयुष कुमार की बेरहमी पीट-पीटकर से हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्त कुश कुमार के साथ मेला देखने आया था। बीएम फील्ड परिसर में किसी बात पर कहासुनी हुई। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
आयुष इकलौता पुत्र था। पिता ने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या उसके ही दोस्त ने कराई। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इन दोनों घटनाओं से एक दिन पहले ही सिवान जिले के युवक की भी प्रेम प्रसंग को लेकर बुलाकर हत्या कर दी गई थी।
लगातार दो दिनों में तीन युवकों की हत्या से जिले में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवाद अब जानलेवा होते जा रहे हैं। एसपी अवधेश दीक्षित का कहना है कि सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों को पकड़ने और सच्चाई सामने लाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
 |