deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Samsung ने लॉन्च किया पहला Galaxy XR हेडसेट, जानें खूबियां और कितनी है कीमत

cy520520 2025-10-22 16:37:27 views 888

  

Samsung ने लॉन्च किया पहला Galaxy XR हेडसेट, जानें खूबियां और कितनी है कीमत



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट बुधवार को अक्टूबर 2025 गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। यह दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज के पहले एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट के तौर पर लॉन्च हुआ, जो रियल वर्ल्ड में Augmented Reality (AR) एलिमेंट्स को दो इन-बिल्ट लेंस के जरिए दिखाता है। इसमें हैंड ट्रैकिंग की सुविधा है, जिससे यूजर्स नीचे दिए गए सेंसर की बदौलत विजेट्स और ऐप्स को हाथ के इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट, 16GB RAM, और 256GB स्टोरेज दिया गया है और यह Android XR प्लेटफॉर्म पर चलता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Samsung Galaxy XR हेडसेट की कीमत

Samsung Galaxy XR हेडसेट की कीमत अमेरिका में $1,799 यानी लगभग ₹1,58,000 और दक्षिण कोरिया में KRW 2,690,000 यानी लगभग ₹1,65,000 रखी गई है। सैमसंग ने 12 महीने की EMI का ऑफर भी दिया है जहां से यूजर्स इसे 149 डॉलर यानी लगभग ₹13,000 प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं। फिलहाल यह डिवाइस सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध है और सिर्फ Silver Shadow कलर में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy XR हेडसेट के फीचर्स

सैमसंग के इस शानदार Galaxy XR में आपको माइक्रो-OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसमें 27 मिलियन पिक्सल, 3,552x3,840 रेजाल्यूशन और 90Hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है। इस स्क्रीन में 95% DCI-P3 कलर गैमट, 109° हॉरिजॉन्टल और 100° वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू मिलने वाला है। खास बात यह है कि डिवाइस में Google Gemini AI असिस्टेंट के साथ मल्टी-कैमरा सेटअप भी मिल रहा है।
कनेक्टिविटी फीचर्स

डिवाइस में दो पास-थ्रू कैमरा, छह वर्ल्ड-फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे, चार आई-ट्रैकिंग कैमरे और Iris Recognition सिक्योरिटी फीचर भी दिया गया है। ऑडियो के लिए डिवाइस में दो-वे स्पीकर सेटअप और छह माइक्रोफोन एरे मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस हेडसेट में Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसकी बैटरी लाइफ 2 घंटे और वीडियो प्लेबैक टाइम 2.5 घंटे है। हेडसेट के साथ में एक्सटर्नल बैटरी पैक भी आता है।
वजह भी काफी कम

इस डिवाइस का वजन सिर्फ 545 ग्राम और बैटरी पैक का वजन 302 ग्राम है। Samsung Galaxy XR हेडसेट AR और XR का एक नया एक्सपीरियंस ऑफर करता है और इसे गेमिंग, मल्टीमीडिया और इंटरेक्टिव एप्लिकेशन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें- 25 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला शानदार 5G, देखें ये शानदार डील
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68691