deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Mukesh का ये गाना सुन कलेजे पर पड़ती है ठंडक, 5 मिनट 37 सेकंड का सॉन्ग आज भी है सुपरहिट

deltin33 2025-10-17 19:51:54 views 663

  

मुकेश का ये गाना हुआ था सुपरहिट। फोटो क्रेडिट- एक्स



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के महान गायक मुकेश (Singer Mukesh) की आवाज में एक ऐसा जादू है, जो समय की सीमाओं को तोड़कर आज भी लोगों के दिलों को छूता है। उनके दर्द भरे और मखमली गीतों में एक खास एहसास है, जो हर सुनने वाले को अपनेपन का अनुभव कराता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इन्हीं सदाबहार गीतों में एक ऐसा नगमा है जिसका समय भले ही 5 मिनट 37 सेकंड हो, लेकिन उसकी धुन और बोल का असर सदियों तक रहने वाला है। यह गाना 54 साल पहले मुकेश ने गाया था। आज भी इस गाने के बोल सुनने वालों के दिलों को छू जाते हैं।
54 साल पुराना गाना आज भी है सुपरहिट

जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, वो है \“कहीं दूर जब दिन ढल जाए\“ (Kahin Door Jab Din Dhal Jaye) है जो साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म आनंद (Anand Movie) का है। इस फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

  

Photo Credit - YouTube

यह भी पढ़ें- Mukesh का ये गीत बदल देगा जिंदगी जीने का नजरिया, Raj Kapoor पर फिल्माया गया था ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग
किशोर कुमार की जगह मुकेश ने दी थी आवाज

ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित आनंद सुपर-डुपर हिट हुई थी और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया गाना \“कहीं दूर जब दिन ढल जाए\“ उससे भी बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसे उस वक्त के दिग्गज गायक मुकेश ने गाया था। इससे पहले राजेश खन्ना पर जितने भी गाने फिल्माए गए, उसमें ज्यादातर किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने अपनी आवाज दी थी, लेकिन आनंद मूवी के लिए ऋषिकेश ने मुकेश को अपना सिंगर चुना।

  

Photo Credit - YouTube
यूट्यूब पर आज भी ट्रेंड करता है गाना

आनंद का गाना \“कहीं दूर जब दिन ढल जाए\“ मेल वर्जन को मुकेश ने गाया था और इसके बोल लिखे थे योगेश ने। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर सलिल चौधरी थे। इस गाने के बोल और मुकेश की आवाज इसे सदाबहार बनाती है। आज भी यूट्यूब पर मौजूद इस गाने के मिलियंस में व्यूज हैं।

यह भी पढ़ें- ‘आप गलत गा रहे हो,’ जब Kishore Kumar को गाना गाते वक्त एक्टर ने टोका, सिंगर के जवाब ने कर दी थी बोलती बंद
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
70505