मानव बल को राशि में की गई बढ़ोतरी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिजली कंपनी के मानव बल को मिलने वाली राशि में प्रतिमाह 520 से 3324 रुपए तक री बढ़ोतरी की गयी है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी वितरण कंपनी दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपना लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) तथा उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे मानव बल को दी जाने वाली मासिक राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है कि एजेंसी द्वारा मानव बलों को बिना स्पष्टीकरण के सेवा से नहीं हटाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
varanasi-city-health,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,ESIC Medical College Varanasi,National Medical Council,NMC approval,Faculty recruitment,MBBS seats,Medical college admissions,Employee State Insurance Corporation,Medical college inspection,Anatomy faculty shortage,Physiology faculty positions,Uttar Pradesh news
स्पर्शाघात से मानव विकलांगता की स्थिति में 50 लाख रुपए
स्पर्शाघात से मानव क्षति की स्थिति में पूर्व से उपलब्ध मुआवजे की राशि के अतिरिक्त अब एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मियों को छह लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस तथा स्थायी अथवा आंशिक विकलांगता की स्थिति में 50 लाख रुपये तक की सहायता राशि और अन्य पैकेज का लाभ मिलेगा।
अनुभव के आधार पर परीक्षा में 15 प्रतिशत का अधिमान्य अंक
इसके अलावा तकनीकी श्रेणी-3 की नियमित बहाली के दौरान इन कर्मियों को उनके कार्य अनुभव के आधार पर अतिरिक्त लाभ देने का भी प्रविधान किया गया है। इसके तहत परीक्षा के कुल अंकों में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की दर से अधिकतम 5 वर्षों तक 15 प्रतिशत अधिमान्य अंक प्रदान किए जाएंगे।इससे एजेंसी के माध्यम से कार्यरत मानवबलों को न केवल सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता मिलेगी बल्कि उनके मनोबल और कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी। |