टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में 25 सितंबर को लगातार चौथे दिन मार्केट गिरावट (Stock Market Closing) के साथ बंद हुआ, जहां बाजार गिरे जा रहा है वहीं एक शेयर तेजी से चढ़े जा रहा है। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर (TVS Electronics Share Price) फिर 20 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों ने फिर से 52 वीक का हाई (623.80 रुपये) बना दिया। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक 25 सितंबर को सुबह 524.90 रुपये के स्तर पर खुले और 623.80 रुपये का हाई लगाकर बंद हुए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंट्रा डे में शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्युम 30 लाख के करीब रहा यानी इतने शेयर एक दिन में खरीदे और बेचे गए। इससे पहले 23 सितंबर को टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए थे।
जब से बाजार गिरा, तब से ये शेयर चढ़ने लगा
18 सितंबर से बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हुआ जो अब तक जारी है। हैरानी की बात है कि तब से ही टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 18 सितंबर को इस कंपनी के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 508 रुपये के स्तर पर बंद हुए, जबकि ओपनिंग प्राइस 423.90 रुपये था। 23 सितंबर को फिर शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई।
इसके बाद 25 सितंबर को भी टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 20 फीसदी चढ़कर 623.60 रुपये पर बंद हुए। इन दिनों में 423 से 623 तक यानी शेयरों का भाव 200 रुपये बढ़ गया।patna-city-general,Bihar news, Patna News, Bihar power companies, salary hike, employee benefits, power distribution companies, South Bihar Power Distribution, North Bihar Power Distribution,Bihar news
मल्टीबैगर साबित हुआ ये शेयर
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछले एक सप्ताह में 25 फीसदी से ज्यादा तो एक महीने में 50 फीसदी तक रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, 6 महीने में कंपनी के स्टॉक 87 फीसदी तक की तेजी दिखा चुके हैं। वहीं, पिछले 5 सालों में टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक्स ने करीब 600 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया है।
ये भी पढ़ें- ढाई साल में 2000% रिटर्न देने वाली कंपनी बांटने जा रही FREE बोनस शेयर, कब है रिकॉर्ड डेट, कर लें नोट
क्या है कंपनी का कारोबार
प्रिंटर और कीबोर्ड जैसे कंप्यूटर्स प्रोडक्ट्स का निर्माण करने वाली कंपनी टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का मार्केट कैप 1057 करोड़ रुपये है। इस कंपनी के क्लाइंट्स में अमेज़न, एचपी, डेल, एसर जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा,यह कंपनी एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और सैमसंग जैसी कंपनियों को भी टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |