deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Mohammed Rafi का ये गाना बना था दिल टूटे आशिकों की आवाज, देव आनंद पर फिल्माया गया था पॉपुलर सैड सॉन्ग

LHC0088 2025-10-14 20:03:48 views 895

  

सिंगर मोहम्मद रफी का यादगार गीत (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।Mohammed Rafi हिंदी सिनेमा के वह प्लेबैक सिंगर थे, जो अपनी मधुर आवाज के दम पर किसी भी गाने को अमर कराने का दमखम रखते थे। 40 साल के सिंगिंग करियर में रफी साहब ने कई हिट सॉन्ग गाए। उनमें से एक दर्द भरे गीत के बारे में हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं, जो 1965 में आई देव आनंद (Dev Anand) की ब्लॉकबस्टर फिल्म से नाता रखता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म के कौन से गाने के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जो हर किसी का फेवरेट माना जाता है।
रफी साहब का दर्द भरा नगमा

बतौर पार्श्व गायक मोहम्मद रफी ने तमाम सुपरस्टार के लिए गाने गाए। देव आनंद के लिए भी रफी साहब ने एक से बढ़कर एक गीत गाए, जिन्हें श्रोता आज भी सुनना पसंद करते हैं। ऐसा ही एक गीत 60 साल पहले आई देव साहब की कल्ट क्लासिक मूवी गाइड में सिंगर ने गाया था। उस गाने को हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन सैड सॉन्ग में गिना जाता है। गीत के बोले थे- दिन ढल जाए हाय... (din dhal jaye haye)।



यह भी पढ़ें- Mukesh का ये गीत बदल देगा जिंदगी जीने का नजरिया, Raj Kapoor पर फिल्माया गया था ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग

अभिनेता देव आनंद और अभिनेत्री वहीदा रहमान पर ये शानदार दर्द भरा नगमा फिल्माया गया था। मोहम्मद रफी का ये गीत (Mohd. Rafi Sad Song) दिल टूटे आशिकों की आवाज माना जाता है। अगर आपने अभी तक इस सॉन्ग को नहीं सुना है तो एक बार जरूर सुनें, इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि वाकई रफी साहब ने 5 मिनट 15 सेकंड के इस पूरे गाने में दर्द उतार कर रख दिया।  

  

गौर किया दिन ढल जाए हाय की मेकिंग की तरफ तो इस गीत के संगीतकार एस.डी. बर्मन थे और गीतकार शैलेंद्र की कलम से इसके बोल निकले थे। कुल मिलाकर कहा जाए गाइड फिल्म का ये गीन अपने आप में बेहद खास है। इसका एक शब्द-शब्द हर आशिक का हाल ए दिल बयां करता है।  
ब्लॉकबस्टर फिल्म के यादगार गीत

देव आनंद की गाइड का निर्देशक उनके भाई विजय आनंद ने किया था। ये फिल्म कमर्शियल तौर पर ब्लॉकबस्टर रही थी और इसका म्यूजिक भी सभी को पसंद आया था। इस मूवी में वहीदा रहमान पर लता मंगेशकर की आवाज में फिल्माया गया गीत आज फिर जीने की तमन्ना है... सॉन्ग भी क्लट माना जाता है।  

यह भी पढ़ें- Mohammed Rafi का बेटा असल जिंदगी में निकला उस्ताद, पिता की लेगसी को ऐसा बढ़ा रहा है आगे
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67522