deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Shah Rukh Khan फिर बने जेंटलमैन, Nitanshi Goel को सीढ़ियों से गिरने से ऐसे किया प्रोटेक्ट

LHC0088 2025-10-13 01:03:44 views 828

  

नितांशी गोयल की ढाल बने शाह रुख खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) किसी न किसी वजह से दर्शकों का दिल चुरा ही लेते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपना जेंटलमैन वाला अवतार दिखाया और सोशल मीडिया पर लोग उनके जेस्चर पर फिदा हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन किया गया जहां सितारों ने चार-चांद लगा दिया। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar) शो के होस्ट थे। कई सितारों को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया।
शाह रुख ने की नितांशी गोयल की मदद

फिल्मफेयर के मंच में शाह रुख होस्ट हों और कोई स्पेशल मोमेंट न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता है। वह अपने जेस्चर से लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं। हाल ही में, उन्होंने नितांशी गोयल को सीढ़ियों से गिरने से बचाया।

दरअसल, नितांशी गोयल को लापता लेडीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। जब वह मंच पर अपना अवॉर्ड लेने गईं, तो खुद नीचे आकर शाह रुख ने उनका हाथ पकड़कर सीढ़ियों पर चढ़ने में मदद की। इस दौरान एक्ट्रेस के पैर लड़खड़ा गए और उन्होंने उन्हें नीचे गिरने से बचा लिया। सोशल मीडिया पर शाह रुख खान का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग उन्हें जेंटलमैन बता रहे हैं।  

यह भी पढ़ें- Filmfare Awards 2025: लक्ष्य और नितांशी को मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड, जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान

  


SRK Being The utmost Gentleman as He Helps Nitanshi Goel To The Stage To Accept Her Award ️@iamsrk @filmfare #SRK #ShahRukhKhan #KingKhan #King #GujaratTourism #FilmfareAwards2025 #Filmfareawards #Filmfare #FilmfareInGujarat #KuchhDinToGuzaroGujaratMein… pic.twitter.com/8GMEiVoDS3 — Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 11, 2025


  
फिल्मफेयर में शाह रुख के आइकॉनिक मोमेंट

शाह रुख खान ने फिल्मफेयर के मंच पर अपने औरा से चार-चांद लगा दिया। काजोल के साथ उनका डांस, अभिनेत्रियों का हाथ थामकर उन्हें मंच पर लाना, डांस और मस्ती ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर अभिनेता की क्लिप्स वायरल हो रही हैं।

बता दें कि आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कैमियो करने के बाद शाह रुख खान आगामी फिल्म किंग में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan ने पहली बार जीता बेस्ट एक्टर का Filmfare अवॉर्ड, इस खास शख्स को दिया क्रेडिट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126368
Random