नगर निगम के कर्मचारियों पर एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों पर एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह जंगू निवासी गांव कांसल ने एसएसपी चंडीगढ़ को लिखित शिकायत दी है। गुरप्रीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि एमओएच विंग में ड्राइवर मनप्रीत सिंह, इंस्पेक्टर जगतार सिंह और संजीव ने उसे नगर निगम में ड्राइवर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपये हड़प लिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिकायत के अनुसार अक्टूबर 2022 में उसने मनप्रीत सिंह को 50,000 रुपये नकद और शेष दो लाख संजीव के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। गुरप्रीत सिंह का कहना है कि तीन साल बीत जाने के बावजूद न तो उसे नौकरी दी गई और न ही उनकी मेहनत की कमाई वापस की गई। उन्होंने बताया कि जब बार-बार संपर्क किया तो पैसे लेने वाले टालमटोल करते रहे और झूठे बहाने बनाते रहे।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उनके पास वाट्सएप कॉल रिकार्डिंग भी हैं, जिनमें इन लोगों ने रकम लौटाने का वादा किया था। गुरप्रीत सिंह ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि इन तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी मेहनत की कमाई जल्द से जल्द वापस दिलाई जाए। |