deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Crypto Scam में आया हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे का नाम, हाई रिटर्न का झांसा देकर ठगे गए सैंकड़ों लोग

LHC0088 2025-9-25 18:07:25 views 1249

  क्रिप्टो स्कैम में आया जावेद हबीब का नाम





नई दिल्ली। अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल एक और क्रिप्टो स्कैम (Crypto Scam) सामने आया है, जिसमें जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब का भी नाम आया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में जावेद और अनस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संभल जिले में यह मामला तब दर्ज किया गया जब पीड़ितों ने कई शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें आरोप लगाया गया था कि उन्हें हाई रिटर्न का वादा करके निवेश के लिए गुमराह किया गया। बताया जा रहा है कि इस घोटाले में 150 से ज्यादा लोगों ने लाखों रुपये गंवाए हैं।
75% तक रिटर्न का था वादा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक ये कथित धोखाधड़ी फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (एफएलसी) के नाम पर हुई है। साल 2023 में, आरोपियों ने सरायतरीन के रॉयल पैलेस बैंक्वेट हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया।



इस प्रोग्राम के दौरान, उपस्थित लोगों को साल भर में 50% से 75% तक रिटर्न के आश्वासन के साथ बिनेंस कॉइन (Binance Coin) और बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।dehradun-city-general,Dehradun City news,Delhi Yamunotri Highway traffic,stray cattle problem,cattle fight incident,Vikasnagar traffic jam,gaushala construction demand,municipal corporation Vikasnagar,road accident prevention,Dehradun news today,animal welfare Dehradun,uttarakhand news
किस तरह हुआ फ्रॉड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निवेश करवाए जाने के बाद, कंपनी ने अपना काम बंद कर दिया और आरोपी फरार हो गए। मोहम्मद हिलाल, रेहान, अमन, माजिद हुसैन और मोहम्मद नईम सहित शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फंड का एक बड़ा हिस्सा सैफुल नाम के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया गया, जिसने खुद को एफएलसी का डायरेक्टर बताया था।



शिकायतों के बाद, जावेद हबीब, अनस हबीब, सैफुल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ औपचारिक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि निवेशकों को क्रिप्टो और फाइनेंशियल ट्रेड में अवास्तविक मुनाफे का लालच दिया गया था।

ये भी पढ़ें - वायु सेना के लिए L&T-BEL की बड़ी डील, बनाएंगे नेक्स्ट-जेन लड़ाकू विमान! पर इसलिए होगा अदाणी-महिंद्रा से मुकाबला


नहीं आया जावेद हबीब का बयान

भारत की सबसे बड़ी हेयर और ब्यूटी सैलून चेन में से एक के मालिक जावेद हबीब ने अभी तक इन आरोपों पर कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराएँ लगाई हैं और आरोपियों का पता लगाने और धोखाधड़ी की गई राशि की वसूली के प्रयास जारी हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68722