हॉस्टल की छत से गिरकर इंजीनियरिंग छात्रा की मौत
जागरण संवाददाता, चंडी (नालंदा)। चंडी स्थित नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक 2024 बैच की सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा सोनम कुमारी की मौत हॉस्टल की छत से गिरने से मृत्यु हो गई।
बुधवार देर शाम वह रेलिंग पर बैठ फोन पर बात कर रही थी। वह मुंगेर की निवासी थी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस हादसे से गुस्साए विद्यार्थी चंडी अस्पताल के पास हंगामा किया।
चंडी सहित कई थाने की पुलिस टीम विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्पताल और कॉलेज के पास पहुंच गई। अस्पताल के प्रभारी डॉ.परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोनम की मृत्यु अस्पताल लाने से पहले हो चुकी थी। विद्यार्थियों के हंगामे के कारणMaa Durga, Shaktipeeth, major temples, divine blessings, obstacle removal, spiritual liberation, Durga darshan, sacred pilgrimage, Ambaji Shaktipeeth, Bahula Devi Shaktipeeth, Naina Devi Shakti Peeth , Hinglaj Shaktipeeth, Manikarnika Shaktipeeth , Harsiddhi Devi Shaktipeeth , Kalika Devi Shaktipeeth , Kanchi Devgarbha Shaktipeeth, vimala devi shaktipeeth विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गोपाल नंदन सहित अन्य शिक्षक कैंपस छोड़ भाग निकले हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। |