Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गाजियाबाद: डेंगू के 193 व मलेरिया के हुए 87 मरीज; कई कॉलोनियों में सर्वे शुरू, लिस्ट में देखें अपनी कॉलोनी

Chikheang 21 hour(s) ago views 307

  



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के तीन नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें वसुंधरा, संजय नगर और नेहरूनगर के निवासी शामिल हैं। इनमें एक बुजुर्ग महिला भी है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों मरीजों की जांच रिपोर्ट सरकारी लैब से प्राप्त हुई है। दो मरीजों को जिला एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है, जिससे जिले में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 193 हो गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दस्तक अभियान पर दिया जोर

इसके अतिरिक्त, गोविंदपुरम में मलेरिया का एक नया मरीज भी मिला है, जिससे मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या 87 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि बुखार के 100 से अधिक मरीजों की रोजाना डेंगू जांच की जा रही है। दस्तक अभियान के तहत 30 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग के 500 से अधिक कर्मी घर-घर जाकर बीमारियों का सर्वेक्षण करेंगे, जिसमें डेंगू, मलेरिया, टायफायड, टीबी और डायरिया के मरीजों की पहचान की जाएगी।
डेंगू : इन क्षेत्रों में होगा डोर टू डोर सर्वे

बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, डासना, बुद्धविहार, लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, दौलतपुरा, दीनदयालपुरी, घूकना, हरसांव, राजनगर, हिंडन विहार, कड़कड़ माडल, कैला भट्टा, करहैडा, कार्टे शास्त्रीनगर, खोड़ा कालोनी, खोड़ा गांव, कोट गांव, न्यू शालीमार गार्डन, महाराजपुर प्रथम में इंदिरापुरम, मकनपुर, मिर्जापुर, अर्थला मोहननगर, नेहरू गार्डन, न्यू डिफेंस कालोनी, वसुंधरा, राजबाग, सद्दीकनगर, साधना एन्क्लेव, साहिबाबाद, सरस्वती कालोनी, शालीमार गार्डन, शिप्रा सन सिटी, विजयनगर द्वितीय एवं प्रथम, बृजविहार, घूकना मोड।
मलेरिया : इन क्षेत्रों में घूमेंगी टीमें

आदर्श नगर खोड़ा, अर्थला मोहननगर, बृजविहार, बुद्ध विहार, भोजपुर, डासना, मोदीनगर, मुरादनगर, दौलतपुरा, दीनदयालपुरी, न्यू डिफेंस कालोनी, हिंडन विहार, कैला भट्टा, खोड़ा गांव, महाराजपुर, मकनपुर, मिर्जापुर, नेहरू नगर, राजबाग, साधना एन्क्लेव, सद्दीकनगर, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, वसुंधरा, विजयनगर, लोनी।
पिछले पांच वर्षों में डेंगू-मलेरिया के केस
वर्षडेंगूमलेरिया
2021123831
202290119
2023126128
202419627
202519387


यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में डेंगू का कहर, पांच साल में 3617 मामले; चार मरीजों की मौत
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

9676

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
29230
Random