आइटीइ में 27 सितंबर तक सीधे प्रवेश का मौका
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में खाली सीटों पर अब सीधे प्रवेश का मौका दिया गया है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी राजकीय आइटीआइ में 27 सितंबर तक प्रवेश करा सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार ने प्रवेश तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है। जबकि प्रदेश के राजकीय आइटीआइ में अभ्यर्थियों को 27 सितंबर की शाम पांच बजे तक प्रवेश लेने की सुविधा दी गई है।rewari-local,Rewari news,Roshan Lal murder case,Bakarpur village murder,Rewari crime news,Haryana crime news,Kasola police station,Rewari police,Murder investigation Rewari,Crime branch Rewari,Accused arrested Rewari,Haryana news
इस दौरान अभ्यर्थी किसी भी निकटतम आइटीआइ में जाकर पंजीकरण और प्रवेश कर सकते हैं। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का डाटा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के पोर्टल पर सत्यापन और लाक करना अनिवार्य होगा। |