औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए लगाई जाएगी बोली।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंडों के लिए 26 सितंबर को बोली लगेगी। प्राधिकरण को आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंड की श्रेणी में 528 आवेदन मिले थे।
जांच के बाद 408 आवेदन सही मिले। प्राधिकरण की ओर से आवेदनों पर मांगी गई आपत्ति में अभी 52 की जांच होना शेष है। इसके बाद भूखंड आवंटन के लिए बोली लगाई जाएगी।
यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए भूखंड योजना निकाली थी। इसके तहत आठ हजार वर्गमीटर के 37 भूखंडों का आवंटन होना है।
प्राधिकरण की पाॅलिसी के अनुसार आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों का आवंटन बोली के आधार पर करने का नियम है।bhubanehwar-general,NIT Rourkela,Stanford University,Elsevier Survey,Top Scientists List,Single-Year Research Impact 2024,Career-Long Impact 2024,Indian Institute of Technology,NIT Rourkela scientists,Global Ranking,Research Impact,Odisha news
योजना में 37 भूखंडों के सापेक्ष प्राधिकरण को 528 आवेदन मिले हैं। जांच के बाद 408 आवेदन ई नीलामी से शामिल होने योग्य पाए गए हैं।
प्राधिकरण ने आवेदकों से दावे व आपत्ति आमंत्रित की थी। ईमेल से मिले 52 आपत्ति का अभी निस्तारण नहीं हो पाया है।
एसीईओ नगेंद्र प्रताप का कहना है कि ईमेल से आवेदनों पर मिली आपत्ति का निस्तारण करने के बाद अंतिम रूप से ई नीलामी से शामिल होने वाले आवेदनों की संख्या तय होगी। आवेदकों को 26 सितंबर को ई नीलामी से शामिल होने का मौका मिलेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- क्या नोएडा में मिडिल क्लास वाले नहीं खरीद पाएंगे घर? इस बड़ी वजह ने घुमाया लोगों का दिमाग |