deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बिहार को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 3,822 करोड़ रुपये की लागत से 4-लेन साहेबगंज-बेतिया हाईवे को मिली मंजूरी

LHC0088 2025-9-25 18:02:28 views 1044

  केंद्र सरकार ने 4-लेन साहेबगंज-बेतिया हाईवे को मंजूरी दी





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को बिहार में नेशनल हाईवे (एनएच) 139डब्ल्यू के 4-लेन साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के निर्माण को मंजूरी दे दी। इस परियोजना की कुल लंबाई 78.942 किलोमीटर होगी और इस पर 3,822.31 करोड़ रुपये का निवेश होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रस्तावित चार-लेन ग्रीनफील्ड परियोजना, जिसे हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर शुरू किया जाएगा। पटना और बेतिया के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, जो उत्तर बिहार के वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिलों को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों तक जोड़ेगी।


लंबी दूरी के माल यातायात को आसान करेगी परियोजना

आधिकारिक बयान के अनुसार, यह परियोजना लंबी दूरी के माल यातायात की आवाजाही को आसान करेगी, प्रमुख बुनियादी ढांचे तक पहुंच में सुधार करेगी और कृषि क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों और सीमा पार व्यापार मार्गों से संपर्क में सुधार करके क्षेत्रीय आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाएगी। प्रस्तावित ग्रीनफील्ड संरेखण 100 किमी प्रति घंटा की डिजाइन गति के मुकाबले 80 किमी प्रति घंटा की औसत वाहन गति का समर्थन करेगा।


2.5 घंटे का सफर घटकर 1 घंटा रह जाएगा

बयान में कहा गया है कि इससे साहेबगंज और बेतिया के बीच मौजूदा विकल्पों की तुलना में कुल यात्रा समय 2.5 घंटे से घटकर 1 घंटा रह जाएगा, जबकि यात्री और मालवाहक वाहनों दोनों के लिए सुरक्षित, तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी की पेशकश की जाएगी।rampur-general,Court hearing,Azam Khan,property case,court hearing,witness absence,Rampur,enemy property,Jauhar University,Allahma Zameer Naqvi,Tazeen Fatma,Abdullah Azam,Uttar Pradesh news

यह परियोजना केसरिया बुद्ध स्तूप (साहेबगंज), सोमेश्वरनाथ मंदिर (अरेराज), जैन मंदिर और विश्व शांति स्तूप (वैशाली), और महावीर मंदिर (पटना) सहित प्रमुख विरासत और बौद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंच में सुधार करके सात पीएम गति शक्ति आर्थिक नोड्स, छह सामाजिक नोड्स, आठ लॉजिस्टिक नोड्स, नौ प्रमुख पर्यटन और धार्मिक केंद्रों को जोड़ेगी, जिससे बिहार के बौद्ध सर्किट और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन क्षमता को मजबूती मिलेगी।


वैकल्पिक मार्गों को मिलेगी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

बयान में कहा गया है कि एनएच-139डब्ल्यू की योजना वैकल्पिक मार्गों को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बनाई गई है जो वर्तमान में भीड़भाड़ वाले और ज्यामितीय रूप से कमजोर हैं, निर्मित क्षेत्रों से गुजरते हैं, और एनएच-31, एनएच-722, एनएच-727, एनएच-27 और एनएच-227ए के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक के रूप में काम करेंगे।

78.94 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से लगभग 14.22 लाख मानव दिवस प्रत्यक्ष रोजगार और 17.69 लाख मानव दिवस अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि के कारण यह परियोजना अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी।



(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी-राहुल को ये क्या बोल गए चिराग पासवान? कड़वी भाषा में दिया करारा जवाब, एम-वाई समीकरण पर लताड़ा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
103664
Random