मां दुर्गा के बारे में अशब्द शब्दों का प्रयोग करने वाली महिला व उसका पति गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मां दुर्गा के बारे में अशब्द शब्दों का प्रयोग करने वाली महिला व उसके पति को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर मड़िहान थाने में आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। हिन्दू सभा की ओर से आक्रोश जताने आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मीरजापुरम में मां दुर्गा के बारे में अशब्द शब्दों का प्रयोग करते हुए अपना वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने वाली यूट्यूब चैनल की गायिका सरोज सरगम व उसके पति को देर रात पुलिस ने मड़िहान से गिरफ्तार कर लिया।
new-delhi-city-general,NHAI advocate recruitment,CLAT-PG exam,Delhi High Court ruling,Advocate recruitment notification,Justice for advocates,NHAI notification quashed,High Court order,Legal recruitment process,Recruitment based on CLAT-PG,Petition against NHAI,Delhi news
बताया गया कि यूट्यूब चैनल में सरोज सरगम नामक महिला द्वारा अपने यूजर अकाउंट यूट्यूब में एक गाने का वीडियो अपलोड किया गया था । जिसमें आराध्य माँ दुर्गा के बारें में अपशब्दों का प्रयोग किया गया । इससे हिन्दू सम्प्रदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया । इस मामले में पुलिस ने 19 सितंबर को मड़िहान थाने में तत्काल एफआईआर पंजीकृत करते हुए इन्वेस्टिगेशन शुरु किया।
इसमें विवेचना में शीघ्रता लाने हेतु सर्विलांस एवं साइबर टीमों को भी नियुक्त किया गया । मंगलवार को पुलिस टीम ने देर रात मुख्य आरोपित सरोज सरगम एवं सह-अभियुक्त उनके पति राममिलन बिन्द को भी गिरफ्तार कर लिया। राममिलन बिन्द के द्वारा ऐसे ऑब्जेक्शनल (आपत्तिजनक) वीडियो का निर्माण तथा निर्देशन किया जाता है।
सीनियर ऑफिसर्स के डॉयरेक्शन में सर्विलांस टीम इन्वेस्टिगेशन एवं साइबर टीम समग्र साक्ष्यों की जांच कर रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि सरोज सरगम द्वारा करीब-15 बीघे से ज्यादा वन भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था । जिसको संयुक्त टीमों द्वारा मिलकर कब्जा मुक्त कराया गया । इस प्रकरण में संबंधित वन विभाग द्वारा भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । |