Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

अंशुला कपूर की शादी में ट्रैकपैंट्स पहनने के लिए ट्रोल हुए Anil Kapoor के बेटे, अब खुद बताया अजीब कारण

Chikheang 2025-10-10 03:06:30 views 204

  

अंशुला कपूर की सगाई से हर्षवर्धन की एक तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता हर्षवर्धन कपूर हाल ही में मुंबई में अपनी चचेरी बहन अंशुला कपूर की सगाई में शामिल हुए। एक तरफ जहां इतने टाइम बाद हर कोई कपूर परिवार को यूं एक-साथ देखकर खुश था। वहीं हर्षवर्धन के आउटफिट ने सभी का ध्यान खींचा और ये चर्चा का विषय बन गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बहन की सगाई में टीशर्ट पहनकर पहुंचे एक्टर

हर्षवर्धन सगाई में साधारण ट्रैक पैंट और टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिसकी वजह से कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों को ऐसे मौके पर एक्टर का ये पहनावा बहुत ही कैजुअल लगा। अब अभिनेता ने इस पर रिएक्ट करते हुए पोस्ट के नीचे एक टिप्पणी की और अपने पहनावे के पीछे का कारण बताया।

यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor ने 12 इंच बाल काटकर किए दान, वीडियो शेयर कर बताई वजह



एक्टर ने क्या बताया कारण?

उन्होंने लिखा, “सभी को नमस्कार, जैसा कि मैं टिप्पणियों से देख सकता हूं कि लोग सगाई वाली शाम मेरे द्वारा पहने गए पहनावे को लेकर चिंतित और उत्सुक हैं। तो आपको बता दूं कि कुछ फॉर्मल एथिनिकवियर मुझे भेजे गए थे, लेकिन चूंकि मैंने साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने वाले एक अपकमिंगप्रोजेक्ट के लिए अपना वजन काफी कम कर लिया है, इसलिए कपड़े ठीक से फिट नहीं हुए।“

एक्टर ने आगे कहा, \“फंक्शन में जाने के लिए लेट हो रहा था और मैं और भी ज्यादा देर नहीं करना चाहता था इसलिए कुछ बेसिक सा और पर्सनल पहनकर निकल गया।
यूजर्स ने नहीं हो रहा विश्वास

हालांकि उनके इस तर्क से कई यूजर्स को तसल्ली नहीं हुई और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने रेडिट पर लिखा कि उनका तर्क \“अजीब\“ है। एक अन्य ने लिखा, “क्या उनके पास एक साधारण पैंट और एक बटन-डाउनशर्ट नहीं है, सबसे बुरी बात? मुझे यकीन नहीं हो रहा कि पारंपरिक पोशाक उन्हें फिट नहीं आई, इसलिए यही एकमात्र विकल्प बचा।“
यूजर्स ने दी अपनी-अपनी दलील

एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है कि वह उन्हीं कपड़ों में आ गए जिनमें वह सोए थे। परिवार के लिए इतनी कम मेहनत या शायद वह अपने चचेरे भाई से नफरत करते हैं।“ वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऐसी खबरें थीं कि अभिनेता ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में एक रियललाइफरोल निभाते नजर आएंगे। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- \“सब मुझे देख रहे...\“ शमशेरा के फ्लॉप होने से बहुत परेशान थे Ranbir, अनिल कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

8491

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
25669
Random