हिजाब पहनने की वजह से ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण का विवादों से गहरा नाता हो चुका है। कुछ महीनों से एक्ट्रेस प्रभास की 2 बड़ी फिल्मों \“स्पिरिट\“ और कल्कि 2 से निकाले जाने को लेकर चर्चा में थीं, लेकिन अब वह अपने एक वायरल वीडियो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीते दिनों \“किंग\“ एक्ट्रेस ने पति रणवीर सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने हिजाब ( Deepika Padukone hijab Video) पहना हुआ है। एक्ट्रेस के लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स 2 हिस्सों में बंट गए हैं। एक तरफ जहां फैंस दीपिका को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक सेक्शन उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। दीपिका पादुकोण ने क्यों पहना हिजाब, चलिए बताते हैं।
अबू धाबी में हिजाब पहने दीपिका का वीडियो वायरल
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने 2 दिन पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह हैं और दोनों मिलकर अबू धाबी टूरिज्म एड को प्रमोट कर रहे हैं। इस वीडियो में वह अबू धाबी की नॉर्मल जगह पर जींस टॉप और दरगाह पर दीपिका हिजाब पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शूजीत सरकार ने 8 घंटे शिफ्ट में Deepika Padukone का किया सपोर्ट, कहा- \“मुझे पूरी कहानी नहीं...\“
एक यूजर ने लिखा, “ये लोग पैसों के लिए अपनी आत्मा भी बेच सकते हैं“। रणवीर सिंह के कैप्शन को देखकर, दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरा सुकून, ये आपको सिर्फ मंदिर जाकर ही मिलेगा“। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं अपने करियर और गरिमा को जला डालना“। एक ने तो ये तक कह दिया कि दीपिका पादुकोण को कल्कि 2 से निकालकर अच्छा किया। View this post on Instagram
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)
सोशल मीडिया पर सपोर्ट में आए फैंस
एक सेक्शन जहां दीपिका पादुकोण को हिजाब पहनने के लिए बुरी तरह ट्रोल कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस उनके समर्थन में सामने आए हैं। एक फैन ने लिखा, “मैं ये क्लियर कर दूं कि हर टूरिस्ट जो भी शेख जायद मस्जिद जो भी जाता है, उसमें मेल और फीमेल दोनों को ही अच्छे कपड़े पहनना कम्पलसरी है। कई क्रिश्चियन सेलिब्रिटी भी अपना हेड कवर करते हैं, तो इसे इशू मत बनाओ“।
दूसरे फैन ने समर्थन देते हुए लिखा, “हिजाब पहनने से कोई धर्म नहीं बदल जाता, ये सिर्फ एक आउटफिट है“। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “दीपिका आप इस लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, दूसरों की बातें मत सुनना“।
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के विवाद में कूदीं Sonakshi Sinha, कहा- \“कई एक्टर्स ने मुझसे कम काम...\“ |