आईएएस पूर्ण कुमार के घर पर पहुंचे सीएम नायब सैनी।
जागरण संवाददाता, चडीगढ़। डीजीपी और रोहतक एसपी के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार के आवास पर वीरवार दोहपर मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। उन्होंने शोक व्यक्त किया और आईपीएस पूर्ण कुमार की आईएएस पत्नी पी अमनीत पी कुमार समेत परिवार के सदस्याें को सात्वंना दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूर्ण कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ आवास पर सुसाइड कर लिया था। तब सीएम जापान के दौरे पर थे और बुधवार शाम को ही वापस लौटे हैं। अब चंडीगढ़ अपने आवास से आईपीएस पूर्ण कुमार के घर पहुंचे। सीएम के साथ उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर, सीआईडी चीफ सौरभ सिंह भी मौजूद रहे। |