deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

UP Crime News: 57 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, असली मंगाते थे और नकली पार्ट्स रखकर ऑर्डर करते थे कैंसिल

LHC0088 2025-9-25 18:00:54 views 927

  खराब सामान रख आर्डर कैंसिल करके 57 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार





जागरण टीम, मथुरा। फ्लिपकार्ट के पार्सल से असली पार्ट्स निकालकर खराब सामान रखकर ऑर्डर कैंसिल कराकर 57 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ के लिए बुलाने पर दोनों आरोपितों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। मुख्य आरोपित स्थानीय वितरक अभी फरार है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फ्लिपकार्ट से मंगाए जा रहे सामानों को बदलने का महीनों से चल रहा था खेल



उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत होने के बाद राकेश शर्मा ने टाउनशिप पर फ्लिपकार्ट की फ्रेंचाइजी लेकर कार्यालय खोला। वह फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के जिला हेड हैं। सोमवार को फरह थाने में मुकदमा दर्ज करके बताया कि उन्होंने अपने दोस्त अरुण निवासी चांदमारी के पास त्रिमूर्ति नगर थाना बन्ना देवी अलीगढ़ को जुलाई में फरह में फ्लिपकार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाई थी।

kishanganj-crime,Kishanganj news,PFI ex-chief arrest,organization expansion,Seemanchal PFI expansion,NIA investigation,Bihar PFI network,radicalization in Kishanganj,Muslim nation,anti-national activities,Purnia Katihar Araria,Bihar news


पूछताछ में बुलाने पर दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया जुर्म, पुलिस ने जेल भेजा


गोविंद निवासी बनगढ़ विसावर थाना सादाबाद हाथरस को काम दिलवाया था। अरुण अपने साथी गोविंद, नितिन, अनुज और विकास के साथ मिलकर फरह हब पर हाई वैल्यू के पार्सल मंगाते थे। इसमें इंटेल कोर प्रोसेसर थे। आरोपित असली सामान चोरी कर उसमें खराब सामान रखने के बाद आर्डर कैंसिल कर कंपनी को वापस कर देते थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।


दोनाें ने जुर्म किया स्वीकार

मंगलवार को पुलिस ने आर्डर सप्लाई करने वाले संजय सिंह निवासी शिक्षक नगर थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ़ और गोविंद निवासी ग्राम बनगढ़ थाना हाथरस को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, जहां दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरह थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित स्थानीय वितरक अरुण अभी फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72515