यूक्रेन ने मॉस्को पर ड्रोन से किया बड़ा हमला (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन ने बीती रात ड्रोन हमले में रूस की राजधानी मास्को को निशाना बनाया। हमले में मास्को क्षेत्र के प्रमुख हवाईअड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुईं। 200 से ज्यादा उड़ानें रद करनी पड़ीं या विलंब से रवाना हुईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रूस ने कहा कि एंटी एयरक्राफ्ट यूनिट ने राजधानी की तरफ बढ़ रहे तीन दर्जन यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि बीती रात के दौरान रूसी मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों में दो यूक्रेनी नागरिक मारे गए।
मॉस्को के मेयर ने क्या बताया
मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर बताया, \“पिछली शाम से शहर की तरफ बढ़ रहे 36 ड्रोन को मार गिराया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है।\“ सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे के करीब दक्षिण-पश्चिम मास्को में समाचार एजेंसी पीटीआई के कार्यालय के समीप कई धमाके सुनाई दिए। जबकि रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, ड्रोन हमलों के बीच मास्को के हवाईअड्डों पर 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं।
flipkart, flipkart big billion days, motorola razr 60, motorola razr 60 best deal, motorola razr 60 best price, motorola razr 60 deals, motorola razr 60 lowest price
उपनगर रेउटाव में एक पार्किंग स्थल पर ड्रोन हमले में चार कारें तबाह हो गईं। यहां ब्रह्मोस एयरोस्पेस के रूसी ज्वाइंट वेंचर पार्टनर एनपीओमाश का मुख्यालय है। रायटर के अनुसार, यूक्रेन ने ड्रोन हमलों में रूस के ब्रांस्क और सामरा क्षेत्रों में दो रूसी तेल वितरण केंद्रों को भी निशाना बनाने का दावा किया है।
जेलेंस्की ने की रूस पर शक्तिशाली दबाव डालने की अपील
न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा सत्र में हिस्सा लेने आए नेताओं से आग्रह किया है कि वे रूस पर वास्तविक और शक्तिशाली दबाव डालें ताकि वह तीन वर्ष से ज्यादा समय जारी युद्ध को खत्म कर दे।
उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर सोमवार को एक पोस्ट में यह अपील की। जेलेंस्की इस समय यूएन सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयार्क में हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बताया कि न्यूयार्क में जेलेंस्की से राष्ट्रपति ट्रंप मुलाकात करेंगे।
-60 डिग्री तापमान... प्लेन के पहिए में छिपकर भागे, बीच आसमान में क्या हुआ? दिल दहला देगी कहानी |