Motorola Razr 60 पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart इन दिनों अपनी Big Billion Days 2025 सेल चला रहा है, जिसमें फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेस और स्मार्टफोन समेत कई कैटेगरी में भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इन सब ऑफर्स में स्मार्टफोन्स सबसे बड़े हाइलाइट बने हुए हैं। इस साल के सबसे अट्रैक्टिव डील्स में से एक Motorola Razr 60 भी है। इस स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है, जिससे ये अब ज्यादा किफायती हो गया है। आइए जानते हैं पूरी डील। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Motorola Razr 60 पर फ्लिपकार्ट डील
Motorola Razr 60 को भारत में 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन Flipkart पर ये फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन फिलहाल 39,999 रुपये में लिस्टेड है। यानी ई-कॉमर्स कंपनी इस Big Billion Days सेल में इस फोन पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करके और बचत की जा सकती है। साथ ही यहां कुथ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
GST rate cut,small retailers,consumer benefits,GST refund issues,manufacturer compensation,new GST rates,biscuits chips soap,maximum retail price,GST implications,dealer compensation
Motorola Razr 60 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Motorola Razr 60 में 6.96-इंच pOLED इनर डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। बाहर की तरफ 3.63-इंच pOLED कवर स्क्रीन दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,700 nits पीक ब्राइटनेस है। फोन MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट पर काम करता है। इसमें 4,500mAh बैटरी है, जो 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Samsung का नया टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये; 8.7-इंच का है डिस्प्ले |