
पिछले चार दिन की गिरावट के बाद बाज़ार थमा। निफ्टी ने पिछले दिन की क्लोज़िंग से मात्र 3 अंक नीचे 25,938.85 के अंक पर बंद हुआ और सेंसेक्स 20.46 अंक की गिरावट के बाद 84,675.08 अंक पर बंद हुआ। एक्सपर्ट का अभी यही कहना है, कि जब तक निफ्टी 26000 के लेवल को ब्रेक नहीं करता बाजार में स्थिरता बनी रहेगी। लेकिन IREDA के शेयर इस वर्ष जनवरी से अबतक 38% की गिरावट दर्ज की है। निवेशकों को समझ नहीं आ रहा क्या किया जाए। मंगलवार 30 दिसंबर को शेयर 1% गिरकर 137.25 रुपए के लेवल पर बंद हुए। एक्सपर्ट ने बताए अहम लेवल। आइए देखते हैं। निर्मल बैंग सिक्योरिटीज की एवीपी इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट, स्वाति होटकर ने ईटी नाऊ से बात की और बताया कि Energy Dev Agency Ltd के शेयर इस वर्ष दबाव में दिखाई दिए। शेयर प्राइस अपने 52-वीक लो के बेहद करीब है। एनालिस्ट का कहना है कि शेयर अपने 20 (DMA) एवरेज ऊपर है लेकिन 5 DMA 50 DMA, 100 DMA, 200 DMA मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो यह बताता है, की शेयर अभी तेज़ी के मूड नहीं है। शेयर इस साल के 234 रुपए के हाई लेवल से लगातार गिरावट दर्ज की है। आगे कहा अभी शेयर में तेज़ी की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है, लेकिन 130 रुपए का लेवल मज़बूत सपोर्ट बना हुआ है। अगर शेयर 130 रुपए के लेवल के करीब आता है, तो तेज़ी की उम्मीद की जा सकती है और 160 रुपए के लेवल देखने को मिल सकते है, एक्सपर्ट ने शेयर में नई पोज़ीशन बनाने से साफ इनकार किया है और निवेशकों को सलाह दी है कि 160-165 के लेवल पर प्रॉफ़िट बुक किया जा सकता है। IREDA एक सरकारी एनर्जी सेक्टर की कंपनी है। कंपनी के शेयर इस वर्ष 38% से अधिक की गिरावट में है। पिछले सेशन में शेयर 1% गिरकर 137.25 पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 36.81 करोड़ रुपए है। |