Instagram Captions For Indian Army, Indian Navy And Indian Air Force In Hindi: चाहे लद्दाख या सियाचिन की बर्फ हो, समंदर की लहरें हों या आसमान की ऊंचाई, देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के सभी जवान हर मुश्किलों का डटकर सामना करते हुए हमेशा खड़े रहते हैं. ऐसे में अगर आपके दिल में भी देशभक्ति का जोश है और आप उसे फोटो के साथ एक अच्छा सा कैप्शन लिखकर इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं, तो आप यहां दिए गए कैप्शंस से आइडिया लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देश के जवानों को दिल से सलाम कर सकते हैं.

सीमा पर जो खड़ा है, वही असली हीरो है!जय हिन्द.हम चैन से सोते हैं, क्योंकि कोई जवान नींद छोड़ कर हमारी रक्षा करता है.जिनके सीने में तिरंगा बसता है, वो डर से नहीं डरते.वर्दी का जुनून ही कुछ और होता है, जनाब.देशभक्ति शौक नहीं, जिम्मेदारी होती है और देश का हर सैनिक उसे निभाता है.माँ तुझे सलाम… और तुझ पर मर मिटने वाले को सलाम.हम चैन से सोते हैं क्योंकि देश के जवान जागते हैं। जय हिन्द.नीला आसमान, नीला समंदर, और उस पर राज करती है हमारी नौसेना.जहां पानी की गहराई खत्म होती है, वहां से हमारी भारतीय नौसेना की हिम्मत शुरू होती है.सीमा चाहे जमीन की हो या समंदर की, देश की रक्षा करना हमारी भारतीय नौसेना का पहला धर्म है.हर लहर को चीरते हुए, देश की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहती है हमारी भारतीय नौसेना.जो समंदर की लहरों पर राज करे, उसे भारतीय नौसेना कहते हैं.जहां साहस की कहानी लिखी जाती है, वहीं से भारतीय नौसेना की शुरुआत होती है.आसमान भी झुकता है, जब इंडियन एयरफोर्स उड़ान भरती है.जहाँ परिंदे भी न पहुंचे, वहाँ भारतीय वायुसेना पहुँचती है.जहाँ नजर ना जाए, वहाँ तक पहुँचती है हमारी इंडियन एयरफोर्स की ताकत.जो धरती से नहीं डरते, वो आसमान से क्या डरेंगे.नीला आसमान, तेज रफ्तार और देशभक्ति, यही है इंडियन एयरफोर्स की पहचान.बादलों के बीच जो गरजते हैं, वो हम हमारी इंडियन एयर फोर्स हैं . |