Mental Illness in Youths under age 35 in India: जो उम्र बच्चों के मन लगाकर पढ़ने और बेहतर करियर बनाने की होती है, उस उम्र में भारत के युवा बीमारियों से जूझ रहे हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि 60 फीसदी मानसिक बीमारियां 35 साल से कम उम्र के युवाओं में देखने को मिल रही हैं और एक बार इनकी गिरफ्त में आने के बाद अगर समय पर इलाज नहीं मिला तो इनका प्रभाव पूरे जीवन पर पड़ रहा है. भारत में मेंटल हेल्थ को लेकर सामने आई इस गंभीर स्थिति पर इंडियन साइकैट्रिक सोसायटी से जुड़े विशेषज्ञों ने चिंता जताई है.

|