search

अमेरिका में वकील बनना है? लॉ की पढ़ाई के लिए टॉप-3 यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं, जान लें फीस समेत सभी डिटेल्स

deltin55 Yesterday 22:28 views 3


Study Law in US: अमेरिका में सिर्फ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की ही पढ़ाई नहीं करवाई जाती है, बल्कि सैकड़ों तरह के कोर्सेज में छात्र एडमिशन ले सकते हैं। अमेरिका को लॉ यानी कानून की पढ़ाई के लिए भी दुनिया का सबसे बेहतरीन देश माना जाता है। यहां पर कई सारे ऐसे लॉ स्कूल हैं, जो दुनिया के टॉप संस्थानों में शुमार हैं। अमेरिका में लॉ का प्रोफेशन सबसे ज्यादा सैलरी वाला होता है। यूएस में एक वकील की औसतन सालाना सैलरी 1.45 लाख डॉलर (लगभग 1.28 करोड़ रुपये) होती है।कानून की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को कई सारी लॉ फर्म्स में नौकरी मिल जाती है। इसके अलावा कुछ छात्र अपनी खुद की भी फर्म शुरू कर देते हैं। यहां लॉ फैकल्टी से छात्रों को जो सीखने को मिलता है, वो उनके करियर में बहुत काम आता है। यही वजह है कि अमेरिकी छात्र तो लॉ स्कूलों में एडमिशन लेते ही हैं, लेकिन विदेश से भी स्टूडेंट्स यहां पढ़ने आते हैं। ऐसे में आइए अमेरिका के टॉप-3 लॉ स्कूल, उनके एक्सेप्टेंस रेट और पढ़ाई के लिए खर्च होने वाले पैसे के बारे में जानते हैं।टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में अमेरिका के टॉप-3 लॉ स्कूलों के बारे में बताया गया है। सब्जेक्ट रैंकिंग के आधार पर स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी का लॉ स्कूल अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनियाभर का नंबर वन संस्थान है। इसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नंबर आता है, जिसे अमेरिका में दूसरा स्थान मिला है। तीसरे नंबर पर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी है। इन तीनों ही संस्थानों में पढ़ने के लिए दुनियाभर से स्टूडेंट्स आते हैं। अमेरिका के टॉप लॉ स्कूलों में एडमिशन पाना आसान नहीं है। स्टैनफर्ड और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में तो एडमिशन सबसे मुश्किल है। यूएस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी का एक्सेप्टेंस रेट सिर्फ 4% है। हार्वर्ड का तो इससे भी कम सिर्फ 3% है। आसान भाषा में कहें तो 100 में से सिर्फ 3-4 छात्रों को दाखिला मिलता है। हालांकि, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्सेप्टेंस रेट 9% है, जो एडमिशन की उम्मीद जगाए बैठे छात्रों को थोड़ी राहत देता है। स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए एक अंडरग्रेजुएट छात्र को सालाना करीब 92,892 डॉलर (लगभग 81.5 लाख रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इसमें ट्यूशन फीस 65,127 डॉलर है। रहने और खाने का खर्च 21,315 डॉलर है। इसके अलावा स्टूडेंट फीस अलाउंस 2,400 डॉलर, बुक्स और सप्लाई अलाउंस 825 डॉलर और 3,225 डॉलर का निजी खर्च भी शामिल है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एक अंडरग्रेजुएट छात्र को पढ़ने के लिए सालाना करीब 82,866 डॉलर (लगभग 73 लाख रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इसमें ट्यूशन फीस 56,550 डॉलर और रहने-खाने का खर्च 12,922 डॉलर शामिल है। इसके अलावा हेल्थ सर्विस का 1,592 डॉलर का खर्च, स्टूडेंट सर्विस का 3,534 डॉलर का खर्च और फूड रेट 8,268 डॉलर भी शामिल है। हार्वर्ड में पढ़ने का खर्च थोड़ा कम है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट छात्र की पढ़ाई का सालाना खर्च 1,18,137 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) है। इसमें ट्यूशन फीस 79,954 डॉलर है, जबकि रहने का खर्च 20,930 डॉलर, खाने का खर्च 6,870 डॉलर, किताब का खर्च 1,600 डॉलर, हेल्थ इंश्योरेंस 1,188 डॉलर और लोन फीस 220 डॉलर भी शामिल है।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133387