ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एमजी मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर MG Majestor को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्च से पहले नई एसयूवी की क्या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG Majestor होगी लॉन्च
वाहन निर्माता एमजी की ओर से जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर MG Majestor को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इस एसयूवी को टेस्ट किया जा रहा है। जिस दौरान इस एसयूवी को देखा गया है।
क्या मिली जानकारी
लॉन्च से पहले निर्माता की ओर से इस एसयूवी की क्षमताओं को टेस्ट किया जा रहा है। इसी दौरान एसयूवी को पूरी तरह से ढंका हुआ था और इसे ऑफ रोडिंग क्षमताओं के लिए टेस्ट किया जा रहा था।
कितना दमदार होगा इंजन
निर्माता की ओर से अभी इस एसयूवी के इंजन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है। पेट्रोल इंजन से इसे 184 किलोवाट की पावर और 410 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा टर्बो डीजल इंजन से एसयूवी को 160 किलोवाट की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। दोनों ही इंजन के साथ एसयूवी में 4X4 की सुविधा को भी दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन के साथ इसकी टॉप स्पीड 190 और डीजल इंजन वेरिएंट की टॉप स्पीड 175 KMPH तक हो सकती है। इसमें कंपनी की ओर से 8स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।
कैसे होंगे फीचर्स
एमजी मोटर्स की ओर से Majestor में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, फ्रंट में बड़ी ग्रिल, 20 इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 12.3 इंंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल टोन इंटीरियर, टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग पोर्ट, ड्राइविंग के लिए कई मोड्स जैसे कई फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, बीएसडी, एलसीए, आरसीटीए, डीओडब्ल्यू, सेल्फ एडेप्टिव क्रूजिंग और ADAS जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
जनवरी में हुई थी पेश
JSW MG की ओर से इस एसयूवी को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच हुए Auto Expo 2025 के दौरान पेश किया जा चुका है।
कितनी होगी कीमत
एमजी की ओर से अभी इस एसयूवी को भारत में सिर्फ पेश किया गया है। लेकिन लॉन्च के समय ही कीमतों की सही जानकारी मिल पाएगी। JSW MG Majestor की संभावित एक्स शोरूम कीमत 40 से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
किसे मिलेगी चुनौती
JSW MG की ओर से Majestor को D+ SUV सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को June-July 2025 के आस-पास भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। जिसके बाद इसका सीधा मुुुुकाबला Toyota Fortuner Legender जैसी एसयूवी के साथ होगा। |