भूटान में बिहार के मजदूर की मौत। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, नयागांव। सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरियारचक (इकरी) निवासी विकास कुमार (पिता– भोला दास) की भूटान में आयरन प्लांट में काम के दौरान हुई मौत के बाद सोमवार को उनका शव गांव पहुंचा।
शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने के बाद प्रशासन से मुआवजा एवं सरकारी सहायता की मांग उठने लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास कुमार रोजगार के सिलसिले में भूटान की राजधानी थिम्पु स्थित एक आयरन प्लांट में कार्यरत थे। काम के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
सोमवार को जब मृतक का शव गांव पहुंचा, तो पूरे बरियारचक गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए जुटे। मृतक की पत्नी कविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
विकास कुमार अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। पुत्र प्रिंस कुमार तथा पुत्रियां रोशनी कुमारी और साक्षी कुमारी, तीनों बच्चे अभी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
स्थानीय समाजसेवी व भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विकास कुमार परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असमय मौत से परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ गया है। अब परिवार के सामने रोजमर्रा की जरूरतों और बच्चों के पालन-पोषण की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, पारिवारिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है, ताकि शोकाकुल परिवार को कुछ राहत मिल सके। |
|