सीवेज टैंकर की चपेट में आने से सास-बहू की मौत।
संवाद सहयोगी, वृंदावन। पानीगांव संपर्क मार्ग पर दारुक पार्किंग के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे से आ रहे सीवेज टैंकर ने बाइक से गिरी दोनों महिलाओं को चपेट में ले लिया। घटना में दोनों महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जबकि टैंकर को कब्जे में लेकर मृतकों के स्वजन का इंतजार कर रही है। घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के पानीगांव संपर्क मार्ग पर स्थित दारुक पार्किंग के सामने सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मांट से वृंदावन की ओर आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार दो महिलाएं पीछे की ओर गिर गईं।
इसी दौरान पीछे आ रहे सीवेज टैंकर का चालक टैंकर को सम्भाल भी नहीं सका कि टैंकर का पहिया महिलाओं पर चढ़ गया। दोनों महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया।
घायल युवक गांव उस्फार निवासी रवि ने बताया वह सुबह अपने गांव के मुस्लिम परिवार की सास 70 वर्षीय मारो व उनकी बहू 35 वर्षीय सुनीता को लेकर मारो की ननद को देखने बाइक से मांट गए थे।
मांट से लौटते समय अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और महिलाएं बाइक से पीछे की ओर गिर गईं। दोनों महिलाओं पर टैंकर के पहिए चढ़ गए और दोनों की मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया घटना में घायल रवि ,मृतक सास बहू के घर में वाहन चालक है। मांट में मृतक की रिश्तेदार को देखकर लौटते में घटना हो गई। |
|