चिरंजीवी ने टॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर दिया बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माना शंकर वरा प्रसाद गारू की टीम फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स का जश्न मना रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ऑनलाइन सुर्खियों में है। इस बीच चिरंजीवी के इवेंट में कास्टिंग काउच प्रैक्टिस पर दिए गए कमेंट्स के बाद यह मामला एक बड़ी बहस में बदल गया। जिससे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में वर्क कल्चर पर फिर से चर्चा शुरू हो गई।
चिरंजीवी ने दिया ये बयान
25 जनवरी को हैदराबाद में फिल्म की सक्सेस मीट में बोलते हुए एक्टर चिरंजीवी ने कास्टिंग काउच की बहस पर बात करते हुए कहा, \“ऐसा कोई कास्टिंग काउच कल्चर नहीं है, यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे कहा कि सिनेमा, किसी भी दूसरे प्रोफेशन की तरह, पर्सनल बिहेवियर से बनता है।
यह भी पढ़ें- Mana Shankara Varaprasad Garu Collection: 70 साल के एक्टर की फिल्म ने छुड़ाए \“राजा साब\“ के छक्के, किया धांसू कलेक्शन
अपनी बेटी का दिया उदाहरण
उन्होंने अपनी बेटी के फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर बनी धारणाओं पर बात करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जो कलाकार अपने करियर में सख्त, ईमानदार और फोकस्ड रहते हैं, उनके साथ शोषण होने की संभावना कम होती है।
चिरंजीवी ने कुछ अलग-थलग अनुभवों के आधार पर पूरी इंडस्ट्री को एक जैसा मानने के खिलाफ भी आगाह किया, और कहा कि किसी भी फील्ड में असहज हालात पैदा हो सकते हैं और इसमें पर्सनल बाउंड्री और क्लैरिटी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, \“यह इंडस्ट्री एक आईने की तरह है, यह दिखाती है कि आप कौन हैं\“। यह भी कहा कि पूरी इंडस्ट्री को सिस्टमैटिक रूप से प्रॉब्लमैटिक बताना गलत होगा।
चिरंजीवी के बयान पर सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
चिरंजीवी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक यूजर ने कमेंट किया, \“वह मान सकते थे कि सभी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है। इसके होने से इनकार करना बिल्कुल गलत है\“।
Perfectly put
“The industry is like a mirror, it reflects who you are.
If someone (male/female) has a bitter experience, I believe personal choices play a role.
When you are strict & sincere in your work, no one can take advantage of you.“
- \“Mega\“ Chiranjeevi pic.twitter.com/Z5HxuGCeBW — Bala Ganesh (@Balaganeshkoth1) January 25, 2026
कुछ लोगों ने इसके उलट राय दी और एक्टर के रुख का समर्थन किया। एक यूजर ने कहा, \“हर फील्ड में अपराधी होते हैं। जबकि दूसरे ने कमेंट किया कि ऐसे हालात में कैसे रिएक्ट करना है, यह चुनने का मौका हमेशा लोगों के पास होता है।
इस बीच, अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चिरंजीवी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं और वेंकटेश दग्गुबाती एक एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आ रहे हैं। संक्रांति पर रिलीज होने वाली शुरुआती फिल्मों में से एक, मन शंकर वरा प्रसाद गारू इस सीजन की बॉक्स ऑफिस पर साफ विनर बनकर उभरी है।
यह भी पढ़ें- Mana ShankaraVaraprasad Garu Box Office: नई फिल्मों के लिए काल बने 70 साल के चिरंजीवी, मूवी ने कमाई में किया पस्त |