LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 821
फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, आगरा। टेढ़ी बगिया में राज चौहान की सात गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। शक के आधार पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित आधा दर्जन रंगबाजों को चिह्नित किया है। शनिवार रात पुलिस ने नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया। मुख्य संदिग्ध अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अधिकांश के फोन बंद हैं।
हत्याकांड का दो दिन बाद भी पर्दाफाश नहीं कर सकी पुलिस
मूलरूप से हाथरस के सादाबाद बेदई व वर्तमान में कालिंदी विहार में रह रहे रंगबाज राज चौहान की शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे टेढ़ी बगिया के एसएन स्टे गेस्ट हाउस में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। दो दिन बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस को टेढ़ी बगिया निवासी शोएब मंसूरी, हजरत अंसारी, विष्णु पंडित उर्फ भुल्ला सहित अन्य की तलाश है। तीनों संदिग्ध घर से भागे हुए हैं। उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है।
पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में संभावित स्थानों पर दी दबिशें
शनिवार रात व रविवार को पुलिस की आठ टीमों ने एक दर्जन स्थानों पर दबिश दी। शक के आधार पर नौ लोगों को हिरासत में लिया गया। इनसे हत्या में शामिल लोगों और हत्या की वजह के संबंध में पूछताछ की गई। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस टीमें काम कर रही हैं। हत्या क्यों और किसने की इसका पता चल चुका है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
गुमराह करने का हो रहा प्रयास
राज चौहान की हत्या में पुलिस पांच थ्योरी पर काम कर रही है। हिस्ट्रीशीटर सहित तीन-चार प्रमुख लोगों के नाम की चर्चा है। यमुना पार इलाके में हत्या करने वालों को लेकर तरह-तरफ की अफवाह फैलाई जा रही है। कुछ मैसेज भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं। राज चौहान की कई लोगों से दुश्मनी होने के कारण पुलिस भी जांच सावधानी पूर्वक आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें- 40 लाख की साइबर ठगी में वांटेड नेशनल शूटर हिमांशु आगरा से गिरफ्तार, गेस्ट हाउस में मारे गए राज का है दोस्त
यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या के लिए ऑफिस में रखे था चाकू, सात दिन पहले बनाई थी प्लानिंग; इस तरह पकड़ा आरोपित ब्यॉयफ्रेंड |
|