CBSE 10th 12th board exams Admit card
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10th 12th परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा दोनों ही कक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड (CBSE 10th 12th Admit Card 2026) कभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सभी स्कूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के परीक्षा संगम पोर्टल पर जाकर बच्चों के हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे एडमिट कार्ड
छात्रों एवं उनके अविभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि वे स्वयं एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। विद्यार्थियों को स्कूल में जाकर क्लास टीचर या प्रिंसिपल से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा।
बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से होंगी शुरू
सीबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक शिफ्ट में होगा, हालांकि पेपर के अनुसार समय में बदलाव हो सकता है। कुछ विषयों के लिए परीक्षा टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी वहीं कुछ विषयों के पेपर्स के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी।
सभी छात्र जब भी बोर्ड एग्जाम देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इससे आप एग्जाम देने से वंचित हो सकते हैं।
स्कूल एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: सीबीएसई द्वारा एडमिट कार्ड जारी होते ही स्कूलों को सबसे पहले परीक्षा संगम पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब स्कूल लॉग इन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
स्टेप 4: सभी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे और छात्रों में वितरित करने होंगे।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई 10th 12th एग्जाम शेड्यूल में बदलाव, 3 मार्च की परीक्षा अब इस डेट में होगी संपन्न |
|