मुठभेड़ के बाद घायल हुआ बदमाश कुबेर।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश कुबेर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-7 यूनिट की टीम ने यह कार्रवाई मुनीरपुर से सफियाबाद रोड पर की। बदमाश पर घर में घुसकर लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, अजय धनखड़ के नेतृत्व में सेक्टर-7 यूनिट को कुबेर की लोकेशन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने मुनीरपुर-सफियाबाद रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
लंबे समय से था पुलिस को इंतजार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुबेर लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 1,05,000 रुपये का इनाम घोषित था। वह क्षेत्र में कई संगीन वारदातों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि कुबेर की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोहों पर भी दबाव बनेगा और अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। गणतंत्र दिवस से पहले इस कार्रवाई को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में रेहड़ी शिफ्टिंग योजना अधर में, अतिक्रमण और जाम से शहर बेहाल |
|