LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 130
संवाद सूत्र, मंसूरपुर (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-दून हाईवे पर शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक छाया रहा घना कोहरा कहर बन गया। बाईपास पर एक के बाद एक चार हादसे हुए। दृश्यता 10 मीटर से भी कम होने के कारण वाहनों की टक्कर होती रही। भूसे से लदा एक ट्रक तो अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार सवार हरियाणा निवासी दंपती समेत दूसरे वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। हादसों में 10 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसों की शुरुआत शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे से हुई। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बाईपास पर नचिकेता स्कूल के निकट ट्रक में पीछे से डीसीएम की टक्कर हुई। दिल्ली से जूते भरकर सहारनपुर जनपद के देवबंद में जा रहे डीसीएम सवार सांझक निवासी शहजाद व उसका साथी सनव्वर घायल हो गए। शहजाद के दोनों पैर की हड्डी टूट गई। दोनों को बेगराजपुर स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहजाद ने पुलिस पर आरोप लगाया कि डीसीएम में उसके पैर फंसे हुए थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे निकालने के बजाए वहीं पर खड़े रहे। वह दर्द से कराहता रहा। इसके बाद रोडवेज बस की टक्कर डीसीएम में लगी और फिर रोडवेज बस में पीछे से ट्रक की टक्कर हुई। इसी दौरान दिल्ली से 49 यात्रियों को लेकर देहरादून जा रही प्राइवेट बस की टक्कर ट्रक से हुई। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, यात्री सुरक्षित रहे।
वहीं, शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बाईपास पर संधावली कट के निकट जब मेरठ की तरफ से भूसे से लदा ट्रक रामपुर तिराहा की ओर जा रहा था, तो कोहरे में स्पष्ट दिखाई नहीं देने पर ट्रक का पहिया डिवाइडर पर चढ़कर ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इसी दौरान पास से गुजर रही स्विफ्ट डिजायर कार भूसे में दब गई।
सवार दंपती अंकित पुत्र रोशनलाल व उसकी पत्नी मंजीत निवासी गांव कुटैल जनपद करनाल हरियाणा घायल हो गए। मंसूरपुर और नई मंडी कोतवाली पुलिस ने जेसीबी की मदद से भूसा हटवाया और कार में फंसे दंपती को बाहर निकलवाया। दंपती को जानसठ रोड स्थित वर्धमान हास्पिटल में भर्ती कराया है, वह इसी हास्पिटल में उपचार कराने के लिए आ रहे थे।
इसके बाद शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे नचिकेता स्कूल के सामने मेरठ जाने वाले मार्ग पर ट्रक, दो डंपर व एक कार की टक्कर हो गई। कार सड़क किनारे खाई में पलटने से बाल-बाल बची। इसके अलावा मेरठ रोड पर शाहपुर कट के पास गन्ने से भरी ट्राली में देहरादून से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस टकरा गई। बस में 32 सवारियां थी। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी।
दस किलोमीटर तक जाम रहा यातायात
दिल्ली-दून हाईवे के बाईपास पर हुए हादसों की वजह से शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक लगभग दस किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। स्थिति यह रही कि शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे तक भी यातायात सुचारू नहीं हो सका था। मेरठ और हरिद्वार की ओर जाने वाले रास्तों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
देवदूत बने संधावली के लोग
दिल्ली-देहरादून हाइवे के बाईपास पर संधावली पुल के निकट जब भूसे से लदा ट्रक कार पर पलटा, तो पास में ही गांव संधावली के पूर्व प्रधान बाबू अंसारी की जेसीबी मशीन खड़ी थीं। सीओ खतौली रामाशीष यादव, नई मंडी सीओ राजू कुमार साव और बेगराजपुर चौकी पुलिस मौके पर आ गई थी।
संधावली निवासी सोमपाल सिंह कोरी ने बताया कि ट्रक में लदे भूसे पर डाला गया पल्ल (तिरपाल) कार पर गिरा और उसके ऊपर भूसा लद गया। तीन जेसीबी लगाकर भूसा हटवाया गया, तब दंपती को कार से बाहर निकाला गया था। ग्राम प्रधान मनोज कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि 15 से 20 मिनट में दंपती को बाहर निकाल लिया गया था, यदि देर हो जाती तो इनकी जान को खतरा हो सकता था। |
|