पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन से मारपीट कर लूट करने वाले तीन युवकों को पलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि सेल्समैन उनसे लंबे समय से शराब की बोतलों पर ज्यादा रुपये वसूलता था। इससे नाराज होकर उन्होंने मारपीट और लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के मुताबिक पकड़े गए आरोपित रोहित यादव, शिवांश नागर और यश है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनसे सिद्धार्थ विहार स्थित शराब के ठेके पर काम करने वाला कैलाश सिंह अक्सर ज्यादा रुपये वसूलता था।
दुकान बंद होने के समय कई बार मना करने पर भी उनसे ज्यादा रुपये लिए जाते थे। इससे वह कैलाश सिंह से नाराज चल रहे थे।21 जनवरी की रात उन्होंने कैलाश सिंह को अकेला देख कार में जबरन बैठा लिया और मारपीट कर दी।
अपने रुपये वसूलने के लिए आरोपितों ने पीड़ित से पहले उसके एक मित्र को फोन कराकर 25 हजार रुपये ट्रांसफर कराए इसके बाद पीड़ित के बेटे को फोन कराकर 25 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। लूटपाट करने के बाद आरोपितों ने सेल्समैन को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। |
|