भारत की 77वीं गणतंत्र दिवस परेड के लिए पूरा देश उत्साहित है। वहीं इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह काफी खास होने वाला है। तमाम दस्ते इस बार कर्तव्य पथ पर अपने शौर्य और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। परेड में तीनों सेनाओं की झांकी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की मारक क्षमता की झलक दिखाई देगी। परेड में भारत की कई अहम डिफेंस सिस्टम का स्टैटिक डिस्प्ले किया जाएगा। इनमें ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल सिस्टम, MRSAM, ATAGS, धनुष आर्टिलरी गन, शक्तिबान और कुछ ड्रोन शामिल होंगे। इस परेड का नेतृत्व दिल्ली एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार करेंगे।
दिल्ली एरिया के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल नवराज ढिल्लों ने बताया कि इस परेड में करीब 6,000 रक्षा कर्मी भाग लेंगे। इस परेड में उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस साल परेड की थीम “वंदे मातरम के 150 साल” रखी गई है।
इस गणतंत्र दिवस पर कई नई झलकियां
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/republic-day-2026-live-kartavya-path-parade-president-draupadi-murmur-speech-delhi-police-traffic-advisory-new-updates-liveblog-2349945.html]Republic Day 2026 Live: कर्तव्य पथ पर दिखेगी भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक वैभव, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं मुख्य अतिथि अपडेटेड Jan 26, 2026 पर 7:16 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/shubhanshu-shukla-receive-the-ashok-chakra-and-colonel-sophia-qureshi-vishisht-seva-medal-article-2350040.html]Republic Day: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र, कर्नल सोफिया कुरैशी को मिलेगा ये बड़ा सम्मान अपडेटेड Jan 25, 2026 पर 9:51 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/president-droupadi-murmu-addresses-nation-on-republic-day-eve-and-paid-homage-to-brave-souls-article-2350034.html]Republic Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन, देश की उपलब्धियों और चुनौतियों पर दिया ये संदेश अपडेटेड Jan 25, 2026 पर 8:38 PM
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कई चीज़ें पहली बार देखने को मिलेंगी। रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) ग्रुप का नेतृत्व करने वाली कैप्टन हर्षिता राघव ने बताया कि परेड में कुछ नए और खास आकर्षण शामिल होंगे। इनमें गहरी मारक क्षमता वाला रॉकेट लॉन्चर सूर्यास्त्र, नई बनी भैरव लाइट कमांडो बटालियन, चार जांस्कर टट्टू, दो बैक्ट्रियन ऊंट, चार रैप्टर (चील) और सेना के कुछ प्रशिक्षित कुत्ते शामिल हैं।
यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम ‘सूर्यास्त्र’ जमीन से जमीन पर करीब 300 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार, भैरव लाइट कमांडो बटालियन का गठन अक्टूबर 2025 के आसपास किया गया था। इस बटालियन ने 15 जनवरी को जयपुर में हुई सेना दिवस परेड में पहली बार हिस्सा लिया था। इसे इन्फैंट्री और विशेष बलों के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
फ्लाईपास्ट में दिखेंगे ये विमान
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में शक्तिबान रेजिमेंट भी पहली बार हिस्सा लेगी। यह रेजिमेंट आर्टिलरी से जुड़ी है और ड्रोन, काउंटर-ड्रोन सिस्टम और लोइटर म्यूनिशन जैसे आधुनिक हथियारों से लैस है। इसके अलावा, भारी थर्मल कपड़े पहने एक मिश्रित स्काउट्स टुकड़ी भी पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च करती नजर आएगी। यह भव्य समारोह दो हिस्सों में आयोजित होगा। फ्लाईपास्ट के दौरान कुल 29 विमान आसमान में उड़ान भरेंगे। इनमें राफेल, Su-30, P-8I, MiG-29, अपाचे हेलीकॉप्टर, LCH, ALH, Mi-17 हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमान C-130 तथा C-295 शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस परेड में कुल 18 मार्चिंग टुकड़ियां और 13 बैंड भाग लेंगे। पूरी परेड लगभग 90 मिनट तक चलेगी। |