जागरण संवाददाता, कानपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना और उस पर विश्वास करना लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। इसी विश्वास का फायदा उठा एक युवक ने पनकी की किशोरी की आबरू से खिलवाड़ किया।
किशोरी ने उससे मौसी के घर साइकिल से छोड़ने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन युवक ने उसे सचेंडी के किसान नगर में एक सूनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। घर पहुंची पीड़िता ने स्वजन को घटना बताई। इसके बाद सचेंडी थाने में मुकदमा कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पनकी थाना क्षेत्र निवासी महिला फैक्ट्रीकर्मी के परिवार में एक बेटा व 16 साल की बेटी है। वर्ष 2023 में उनके पति का निधन हो चुका है। किशोरी के मुताबिक लगभग एक माह पहले सचेंडी के भगवंत नगर निवासी विशाल कमल से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई थी।
इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल फोन पर भी बात होने लगी। इससे उसके प्रति विश्वास बढ़ गया और दोनों मिलने लगे। एक सप्ताह पहले युवक उससे मिलने पनकी भी आया था।
पीड़िता के मुताबिक, शनिवार शाम लगभग छह बजे विशाल से सचेंडी के एक गांव निवासी मौसी के घर जाने की बात कही तो युवक ने उसे छोड़ने का झांसा दिया, जिसके बाद वह उसे साइकिल से बिठाकर मौसी के घर ले जा रहा था।
आरोप है कि किसान नगर के आगे निर्माणाधीन इमारत के पास सुनसान जगह पर विशाल ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए भाग भाग निकला।पीड़िता ने स्वजन को घटना की जानकारी देकर थाने में तहरीर दी।
जिसके बाद पूर्व में हुई घटना का संज्ञान लेकर आनन फानन में सचेंडी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया।डीसीपी वेस्ट एमएस कासिम आबिदी ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किशोरी के मेडिकल और बयान की प्रक्रिया कराई जा रही है। |
|