राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में निवेश का सूरज चमकने लगा है। यीडा ने सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रानिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थ सेक्टर की कई इकाइयों को औद्योगिक जमीन उपलब्ध करा दिया है।
पिछले सप्ताह सीएम योगी आदित्यनाथ ने 65 इकाइयों को भूखंड आवंटन का पत्र सौंपा।
यीडा की औद्योगिक योजना के तहत 28 इकाइयों को 2.32 लाख वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई, जिसमें लगभग 1332 करोड़ रुपये के निवेश से 8783 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ई-आक्शन योजना से 37 औद्योगिक इकाइयों के लिए आवंटित एक लाख वर्गमीटर भूमि पर 500 करोड़ रुपये के निवेश से 4800 लोगों को रोजगार मिलेगा। इनवेस्ट यूपी और शासन के अन्य विभागों के माध्यम से नौ औद्योगिक इकाइयों के लिए आवंटित 18.77 लाख वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई है।
इन इकाइयों से लगभग 21,128 करोड़ रुपये का निवेश और 18044 युवाओं के लिए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने पिछले रविवार चार कंपनियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान किया, जिसमें इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड को 48 एकड़ भूमि, एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-10 स्थित इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 16 एकड़ और अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को सेक्टर-आठ में 100 एकड़ भूमि दी गई। तीनों परियोजनाओं में 10,500 करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रस्तावित है।
बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को सेक्टर-17 ए में मेडिकल कालेज बनाने के लिए 20.50 एकड़ भूमि दी जा रही है। इस परियोजना में 532.18 करोड़ रुपये का निवेश होगा। |
|