search
 Forgot password?
 Register now
search

गणतंत्र दिवस 2026 पर दिल्ली पुलिस के 33 जांबाजों को वीरता व विशिष्ट सेवा पदक, देश के भीतर खतरे से लड़े जांबाज

deltin33 3 hour(s) ago views 275
  

दिल्ली पुलिस के 33 अधिकारियों और जवानों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और वीरता के लिए पदक प्रदान किए गए हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर दिल्ली पुलिस के 33 अधिकारियों और जवानों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और वीरता के लिए पदक प्रदान किए गए हैं। यह सम्मान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के पदक शामिल हैं। इनमें से 14 वीरता पदक (Medal for Gallantry), 2 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (President\“s Medal for Distinguished Service) और 17 सराहनीय सेवा पदक (Medal for Meritorious Service) दिए गए हैं। ये अवार्ड उन वीरों को दिया गया है जिन्होंने देश के भीतर पल रहे खतरे का सामना हौसले से किया है।
वीरता पुरस्कार

विशेष रूप से स्पेशल सेल के अधिकारियों को हिजबुल मुजाहिदीन के A++ कैटेगरी के खूंखार आतंकी जावेद अहमद मट्टू को पकड़ने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। यह आतंकी जनवरी 2024 में गिरफ्तार किया गया था और उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था। इस ऑपरेशन में जान जोखिम में डालकर कार्रवाई करने वाले प्रमुख प्राप्तकर्ता हैं...

  • एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा
  • सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार
  • सब-इंस्पेक्टर शिबू आर.एस.


इसके अलावा अन्य वीरता पदक प्राप्तकर्ताओं में शामिल हैं इंस्पेक्टर अमित नारा, एसआई ब्रजपाल सिंह कुशवाह, एसआई सतीश कुमार, एसआई उधम सिंह, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर मंजीत जागलान, एसआई अमित भाटी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई अंशू चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल अलीम अहमद और इंस्पेक्टर किशन कुमार।
राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक

  • रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह राणा (1986 में कांस्टेबल के रूप में शामिल हुए, 1989 के प्रसिद्ध एयर-होस्टेस मर्डर केस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, फिंगर प्रिंट ब्यूरो में लंबी सेवा)
  • महिला सब-इंस्पेक्टर नवल कुमारी (1988 में कांस्टेबल के रूप में शामिल, CAW सेल में सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग, CBI डेपुटेशन में रेड और जांच में योगदान)

सराहनीय सेवा पदक प्राप्तकर्ता

इनमें संयुक्त कमिश्नर मिलिंद महादेव डुंबरे (आईपीएस), एसीपी कृष्ण कुमार, एसीपी विमल चड्ढा, एसीपी निशा दीक्षित, इंस्पेक्टर रामपाल बिधूड़ी, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर लाखन लाल मीणा, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, महिला एसआई खिलोनी देवी, एसआई विक्रम सिंह, महिला एसआई काला जोशी, एसआई राकेश कुमार वर्मा, एसआई कृष्ण कुमार जी, एएसआई राजबीर सिंह, एएसआई राजेश कुमार यादव, एएसआई चंद्रजीत यादव और एसएसआई सतीश कुमार यादव शामिल हैं।दिल्ली पुलिस ने इन जांबाजों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की है, जो आतंकवाद, अपराध नियंत्रण और समाज सेवा में निरंतर योगदान दे रहे हैं। यह सम्मान पूरे पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है। साथ ही, देश की सुरक्षा में उनकी भूमिका को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें- Padma Awards 2026: दिल्ली की चार हस्तियां सम्मानित, वी.के. मल्होत्रा को मरणोपरांत पद्म भूषण
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467117

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com