वरुण धवन के सपोर्ट में उतरे \“बॉर्डर 2\“ के मेकर्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 थिएटर्स में 23 जनवरी को रिलीज हो गई है और इसे फैंस से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि फिल्म ने अभी अपना पहला वीकेंड पार भी नहीं किया है और इसके पहले फिल्म के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा वरुण धवन से जुड़े मामले की हो रही है। एक्टर को ट्रेलर में उनके एक्सप्रेशंस, खासकर उनकी मुस्कान के लिए नेटिजन्स ने ट्रोल किया है। इसके बीच फिल्म के मेकर्स एक्टर के सपोर्ट में उतरे हैं।
वरुण धवन के सपोर्ट में उतरे मेकर्स
\“बॉर्डर 2\“ की रिलीज के बाद अपने लेटेस्ट कमेंट्स में भूषण कुमार और अनुराग सिंह ने वरुण धवन के बारे में बातें की। कुमार उन्हें एक शानदार एक्टर कहा वहीं अनुराग ने धवन की एक्टिंग रेंज और जिस आसानी से वह अलग-अलग जॉनर में स्विच करते हैं, उसकी तारीफ की है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें वरुण धवन में कर्नल होशियार सिंह दहिया क्यों दिखे।
यह भी पढ़ें- Sunny Deol की इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर ने कर दिए थे हाथ खड़े, पिता धर्मेंद्र ने लगाया पैसा, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड
वरुण ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था, लेकिन अनुराग सिंह को भरोसा था कि हम उनसे कुछ ऐसा करवा सकते हैं जो दर्शकों ने उन्हें पहले कभी करते हुए नहीं देखा होगा। वरुण एक शानदार एक्टर हैं और उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है, इसलिए उन्होंने इस रोल को पूरे पैशन के साथ निभाया है, और उनकी कड़ी मेहनत स्क्रीन पर साफ दिख रही है।
मेकर्स ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
सोशल मीडिया पर वरुण धवन को मिल रही ट्रोलिंग के बीच मेकर्स ने एक्टर का सपोर्ट करते हुए कहा कि वरुण वही एक्टर हैं जो स्टूडेंट ऑफ द ईयर में छा गए थे और बदलापुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं। उन्होंने कहा, \“मुझे लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि वह वही एक्टर हैं जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसा कुछ करने के बाद बदलापुर किया है। मैं उनकी स्विच करने की काबिलियत देखकर हैरान था। अगर मैं वरुण को कास्ट करने के बारे में सोच रहा था, तो मैं उसी वरुण के पास जाऊंगा जो इस तरह की रेंज दिखा सके।
मुझे अक्टूबर में उनका काम बहुत पसंद आया, और मुझे बॉर्डर 2 में वही वरुण चाहिए था। वह बहुत अच्छे एक्टर हैं, और उनमें अपनी काबिलियत है। जब वह सेट पर आए, तो उन्होंने लगभग तुरंत ही सही काम करना शुरू कर दिया। लोगों को उनकी रेंज नहीं भूलनी चाहिए\“।
लोग मांग रहे हैं माफी
इसके अलावा, डायरेक्टर ने मजाक में कहा कि फिल्म रिलीज होने से काफी पहले ही वरुण की परफॉर्मेंस को जज करने के बाद लोग माफी मांग रहे हैं।
बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड में यह कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें- Border 2 ही नहीं असल जिंदगी में भी दिल जीत रहे सनी पाजी, वॉर हीरो के परिवार से की मुलाकात, फैंस ने की तारीफ |
|