LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 220
रेलवे ट्रैक पर फंस गई एक ट्रक, इससे रेल सेवा प्रभावित हुई।
संवाद सूत्र,सिमुलतला (जमुई)। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड पर रविवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना के कारण रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया। बताया जाता है कि हैदराबाद से लाल मिर्च की खेप लेकर बांका जा रहा एक ओवरलोडेड ट्रक (टीएस-04-यूई-7189) सिमुलतला रेलवे स्टेशन के समीप गेट सं. 36 (स्पेशल गेट) पर फंस गया।
इस कारण डाउन लाइन पर लगभग 42 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में क्षमता से अधिक लाल मिर्च लदी हुई थी। जैसे ही चालक ने रेलवे क्रासिंग पार करने का प्रयास किया, अत्यधिक भार के कारण ट्रक गेट पर ही फंस गया। ट्रक के फंसते ही सिग्नल प्रणाली प्रभावित हो गई और जसीडीह-झाझा रेलखंड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुनसान इलाके में खड़ी रही ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
इस लापरवाही का सबसे अधिक खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ा। घटना के कारण 63572 डाउन मोकामा-जसीडीह मेमू ट्रेन को सिमुलतला होम सिग्नल पर रोक दिया गया। सुनसान क्षेत्र में ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ा।
यात्री बार-बार परिचालन बहाल होने की जानकारी लेते नजर आए, लेकिन ट्रैक क्लियर होने तक मजबूरन इंतजार करना पड़ा। रेलवे के अनुसार, मोकामा-जसीडीह मेमू ट्रेन सुबह 08:40 से 09:22 बजे तक सिमुलतला होम सिग्नल पर खड़ी रही। वहीं, 13508 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस घोरपारण स्टेशन पर सुबह 08:58 से 09:26 बजे तक तथा 12326 नांगलडेम-हावड़ा गुरुमुखी एक्सप्रेस नरगंजो स्टेशन पर सुबह 09:08 से 09:30 बजे तक रोकी गई।
आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई, ट्रक जब्त
सूचना मिलते ही आरपीएफ अवर निरीक्षक रवि कुमार तथा स्टेशन मास्टर महेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद ओवरलोडेड ट्रक को ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो सका। आरपीएफ सिमुलतला ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक तेलंगाना निवासी मुरली कृष्णा को हिरासत में लिया गया था, जिसे बाद में बेल पर छोड़ दिया गया। हालांकि, रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। |
|