बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे ने एक्ट्रेस पूजा बनर्जी से की 1.58 करोड़ की ठगी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chikheang 2025-9-25 17:57:46 views 1260
  फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे गिरफ्तार (फाइल फोटो)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांगुर नगर पुलिस ने बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर श्याम सुंदर डे को गिरफ्तार किया गया है। उन पर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस पूजा बनर्जी से 1.58 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। पूजा हिंदी टीवी सीरियल तुझ संग प्रीत लगाई सजना, कुमकुम भाग्य और तेलुगु फिल्म वीडु में काम कर चुकी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस के मुताबिक, 20 सितंबर को API विवेक तांबे के नेतृत्व में और DCP संदीप जाधव व सीनियर इंस्पेक्टर रविंद्र अव्हाड के मार्गदर्शन में टीम ने कोलकाता के बंधन नगर इलाके से डे को पकड़ा। आरोपी को मुंबई लाया गया और बोरीवली मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 26 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।


दो आरोपी हैं फरार

पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो और आरोपी शामिल हैं जो अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। अभिनेत्री ने जुलाई में FIR दर्ज कराई थी। शिकायत के मुकाबिक, डे ने खुद को फाइनेंसर और प्रोड्यूसर बताकर उन्हें और उनके पति एक्टर कुनाल वर्मा को निवेश के लिए राजी किया।

उसने दावा किया कि 16 फिल्मों के ब्रॉडकास्ट राइट्स बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं। विश्वास दिलाने के लिए डे ने फर्जी ईमेल और OTT अधिकारियों के नाम से झूठी बातचीत दिखाई। 9 अप्रैल को दंपती ने उनके साथ समझौता किया और 17 अप्रैल से 25 मई के बीच करीब 2.68 करोड़ रुपये उसकी कंपनी शैडो फिल्म्स के खातों में ट्रांसफर किए। बदले में उसने 50 लाख रुपये का तय मुनाफा और जीरो रिस्क का वादा किया।chandigarh-state,pu ,Punjab University,snake in house,snake rescue,Chandigarh news,wildlife department,university campus,professor house,snake sighting,residential area,Punjab University campus,Punjab news


बनाया बीमारी का बहाना

लेकिन पैसे लेने के बाद उसने बीमारी का बहाना बनाया और इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हो गया। इस दौरान पूजा और कुनाल ने उसका मेडिकल खर्च भी उठाया। बाद में वह कॉल टालने लगा और सिर्फ 9.5 लाख रुपये दो किश्तों में लौटाए।

पुलिस जांच में सामने आया कि श्याम सुंदर डे पर पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। कोलकाता के जोरासंको थाने में कारोबारी मनीष सिंघानिया ने शिकायत दी थि कि डे ने फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर उनसे 2.76 करोड़ रुपये की ठगी की थी।


किन धाराओं में मामला हुआ दर्ज?

मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(4), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से पहुंचे जोधपुर... इस दिन से शुरू हो रही नई वंदेभारत ट्रेन
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com