रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस सेक्टर-14 में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्रोफेसर के घर के बेडरूम में सांप निकल आया। वन्य जीव विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया। टीम ने बताया कि सांप जहरीला नहीं है। इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना ई-आई/73 में स्थित प्रोफेसर डाॅ. साहिजपाल के घर की है। सुबह जब परिजनों ने सांप देखा तो घबराकर शोर मचाया। देखते ही देखते आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत वन्य जीव विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा। टीम ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं था, लेकिन घर के भीतर मिलने से परिजनों में दहशत फैल गई थी। बाद में सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।Pooja Banerjee fraud case,Shyam Sundar Dey arrest,Bengali film producer fraud,financial fraud case,cyber crime investigation,fraud case,fraud,online fraud,Bollywood actress
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात और मौसम बदलने के दिनों में अकसर सांप कालोनियों और घरों में निकल आते हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में हरियाली अधिक होने के कारण ऐसे मामले सामने आ जाते हैं। इस घटना के बाद निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि परिसर में नियमित रूप से सफाई और माॅनिटरिंग कराई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। |