युवक संग हुई घटना,गाजीपुर के रहने वाले हैं आरोपित सिपाही। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण, अंबेडकरनगर। सोना देने के नाम पर गोरखपुर के युवक से दो लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप की पुष्टि होने पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर तैनात गाजीपुर जिले के रहने वाले दो सिपाहियों समेत तीन आरोपितों को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के कब्जे से 8500 रुपये, दो बाइक व नकली नोट बरामद हुए। एक अन्य आरोपित की तलाश चल रही है। एसपी अभिजीत आर. शंकर ने आरोपित सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
रुस्तमपुर के आजाद चौक पर रहने वाले शिवम मिश्र की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के जरिए राजेसुल्तानपुर के देवचंदपुर गांव के प्रमोद व वीरेंद्र से हुई थी। दोनों ने उनको बातों में उलझाकर दो लाख रुपये में 50 ग्राम सोना देने का झांसा दिया। रुपये लेकर राजेसुल्तानपुर थाने के देवरिया बाजार बुलाया।
13 जनवरी 2026 को शिवम पहुंचे तो एक अन्य व्यक्ति भी मिल गया। इनके साथ वर्दीधारी दो पुलिसकर्मी भी मिले तो पीड़ित सशंकित हो गया। इस पर शिवम को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि कोई बात नहीं, सब साथ हैं, दो लाख रुपये दे दो। शिवम ने पहले सोना देने की शर्त रखी। इस पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सोना के नाम पर ठगी करने के आरोप में जेल भेजने के लिए धमकाते हुए सीधे रुपये देने के लिए कहा।
काफी बहस के बाद पुलिसकर्मियों संग मौजूद अन्य आरोपितों ने आभूषण रखने वाला छोटा बैग शिवम को थमाते हुए दो लाख रुपये ले लिए। शिवम ने बैग खोलकर देखा तो सोने की जगह कुछ कागज तथा नकली नोट मिले। ठगी का अहसास हुआ तो राजेसुल्तानपुर थाने पहुंचकर प्रमोद, वीरेंद्र के अलावा दो पुलिसकर्मियों व एक अज्ञात के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया।
यह भी पढ़ें- युवक ने छोड़ा, होटल ने बेचा, 17 दिन तक सिस्टम सोता रहा, गोरखपुर में स्पा की आड़ में चल रहा गंदा खेल
मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई तो घटना में शामिल पुलिसकर्मियों की पहचान राजेसुल्तानपुर थाने की पीआरवी टीम में तैनात सिपाही गाजीपुर के रेवतीपुर गांव के अनिल यादव व थाना खानपुर के कन्हईपुर गांव के आदर्श यादव के रूप में हुई। इस पर मुख्य आरोपित प्रमोद व दोनों पुलिस कर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को आरोपितों का मेडिकल कराया गया। थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
तीन नंबरों से साधा संपर्क
शिवम को झांसे में लेने के लिए आरोपितों ने तीन मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया है। पीड़ित ने तीनों नंबर पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस इन नंबरों को ट्रेस करते हुए अन्य आरोपितों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
सोने के बदले दो लाख रुपये ठगी में आरोपित दो सिपाहियों समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। -
-श्यामदेव, एएसपी (पूर्वी) |
|