राहुल सिंह के नाम पर रंगदारी। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, रांची। तुपुदाना क्षेत्र के बालसिरिंग में ईएनए/इथेनॉल का कारोबार करने वाले सुशांत गुप्ता ने राहुल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा 2 करोड़ रुपये की मांग और जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
सुशांत गुप्ता ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें खुद को राहुल सिंह के रूप में परिचित कराने वाले व्यक्ति ने उन्हें झारखंड में व्यापार करने के कारण दो करोड़ रुपये की मांग की। सुशांत गुप्ता ने कहा कि उन्होंने आरोपित को नहीं पहचाना और कॉल काट दी।
इसके बाद आरोपित ने कई बार व्हाट्सएप कॉल किए और वॉइस मैसेज के माध्यम से धमकी दी। इसमें कहा गया कि यदि दो दिन के भीतर राशि नहीं दी गई, तो उनके जीवन को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
सुशांत गुप्ता ने आगे बताया कि आरोपित ने फिर व्हाट्सएप कॉल किया तो शुशांत ने कॉल रिकार्डिंग की। इसके बाद राहुल सिंह ने दो वीडियो भी भेजे, जिसमें उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा एक कारोबारी के घर पर गोली चलाने का दृश्य दिखाया गया, क्योंकि उन्होंने फिरौती देने से इंकार किया था।
पुलिस का कहना है कि केस कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है पुलिस उसका डिटेल निकॉल रही है। |
|