search
 Forgot password?
 Register now
search

दुबई भाग रहा मीरजापुर केजीएम जिम संचालक इमरान अली दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, भाई फरार

cy520520 3 hour(s) ago views 1036
  

दुबई भाग रहे मीरजापुर केजीएम जिम संचालक इमरान अली दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार।



जागरण संवाददाता, मीरजापुर। लुकआउट नोटिस व 25-25 हजार का इनाम घोषित किए जाने के बाद शुक्रवार की रात परिवार के साथ दुबई भाग रहे केजीएम जिम के संचालक फरार आरोपित कटरा कोतवाली के बरौधा निवासी इरमान अली को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर सीआरपीएफ ने हिरासत में ले लिया। इससे बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंपा।

सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयाेग से उसे वहां पटियाली कोर्ट में पेश करने के बाद लेकर मीरजापुर आ रही है। 25 जनवरी की शाम पांच बजे तक उसे सीजेएम कोर्ट मीरजापुर में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। हालांकि उसका भाई अशफाक अली उर्फ लकी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एसपी ने कहा, परिवार के साथ हवाई जहाज पकड़कर भाग रहा था केजीएम जिम का यह सरगना

शनिवार की शाम पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इमरान अली की गिरफ्तारी के बारे में पत्रकारों को बताया। कहा कि जिम में आने वाली युवतियों व महिलाओं का अश्लील वीडियो व फोटो बनाने व मतांतरण के लिए दबाब बनाने के मामले में फरार सगे भाइयों इमरान अली व अशफाक अली उर्फ लकी के विदेश भागने की आशंका में शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी करते हुए 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।
देहात कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर दिल्ली पुलिस के सहयोग से पटियाला कोर्ट में किया पेश

बताया कि मामले की चल रही जांच में पाया गया कि केजीएन जिम का मुख्य सरगना इमरान अली ही है। इसी ने सबसे पहले केजीएन वन नाम से जिम खाेला। इसी के नाम से यह जिम रजिस्टर्ड है। इसके बाद इसी नाम से केजीएन टू व थ्री जिम खोला। इसे अपने छोटे भाई अली जहीर, अशफाक अली उर्फ लकी व अपने बहनोई सादाब निवासी सुल्तानपुर को सौंप दिया। जो इसका संचालन कर रहे थे। इसके अलावा नगर के पक्की सराय के फरीद अहमद, जीआरपी माधोसिंह के हेड कांस्टेबल इरशाद खां ने तेलियागंज में आयरन फायर जिम खोला।

बथुआ के नकहरा में बी-फिट जिम कई लोगों ने पार्टनरशिप पर खोला है। इसका ट्रेनर मो. शेख अली आलम था। इसमें आने वाली युवतियों व महिलाओं का अश्लील वीडियाे बनाकर उनको ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके साथ ही उन पर मतांतरण करने का दबाव बनाया रहा था।
दो युवतियों की तहरीर पर केस हुआ दर्ज

इस मामले में पुलिस ने दो युवतियाें की तहरीर पर छह नामजद माे. शेख अली आलम, फैजल, जहीर, सादाब, फरीद अहमद, हेड कांस्टेबल इरशाद खां व छह अज्ञात के विरुद्ध छेड़खानी, मतांतरण कराने, ब्लैक मेल करने सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। दो फरार थे। उसमें से एक इमरान अली दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पकड़ लिया गया। अशफाक अली उर्फ लकी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी।
इमरान का जिम के अलावा है प्रापर्टी का व्यवसाय

एसपी ने बताया कि दिल्ली से गिरफ्तार इमरान अली का जिम संचालन के अलावा प्रापर्टी का भी व्यवसाय है। यह जमीन खरीदकर उसकी प्लांटिंग करके बेचता था। इसने कानपुर में प्राइड एवं प्रापर्टी डिलिंग के नाम से एक कंपनी खोल रखी है। उसका संचालन मीरजापुर के मंडी समिति के पास व कानपुर से होता है।

इसके अलावा इसके पास छह लक्जरी वाहन हैं। इसमें चार बड़े व दो छोटे हैं। कंपनी व वाहन को सील कर दिया गया है। इसके अलावा दो भवन हैं उसे भी सील किया गया है। इमरान कई व्यवसाय कर रहा था। यह लोग पूरा गैंग बनाकर जिम के नाम पर भोली-भालि युवतियों व महिलाओं का अश्लील वीडियाे व फोटो बनाकर उनको ब्लैकमेल करते हुए मतांतरण का दबाव भी बनाते थे।
इमरान का कई बड़े नेताओं के साथ वीडियाे व फाेटो प्रसारित

इमरान अली काफी रसूखदार है। प्रापर्टी के व्यवसाय में लगने के बाद कई लोगों से इसकी पहचान बन गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ इसकी फोटो व वीडियाे भी प्रसारित हो रही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
कई बार मलेशिया व दुबई की यात्रा कर चुका है इमरान

जिम के मामले में गिरफ्तार सातवां आरोपित इमरान अली कई बार विदेश यात्रा कर चुका है। एसपी ने बताया कि वह तीन बार मलेशिया व तीन बार दुबई जा चुका है। इसके अलावा नेपाल आदि की भी यात्रा कर चुका है। यहां किस लिए जाता था और किन-किन लोगों के साथ गया था, क्या करने गया था अब इसकी भी जांच की जाएगी। यही नहीं यह कई लोगों से जमीन बेचने के नाम पर रुपये लेकर गबन भी कर चुका है। इसको लेकर विवाद भी चल रहा है। मीरजापुर व वाराणसी में इसके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं। धोखाधड़ी करके ही यह आगे बढ़ा है। इसके बैंक खातों सहित पूरी गतिविधि पर जांच की जा रही है।
पत्नी ने पति को फर्जी फंसाने का लगाया आरोप

गिरफ्तार इमरान अली की पत्नी ने पति को राजनीतिक तौर पर विवाद होने के कारण फंसाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने एक वीडियाे जारी कर कहा है कि मेरे पति अक्सर दुबई व अन्य देशों की यात्रा करते हैं। हम लोग शादी के सालगिरह पर दुबई जा रहे थे। इसी बीच 23 जनवरी की भोर में उनको दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- मीरजापुर जिम कांड में अश्लील वीडियो और मतांतरण के आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज, बाहर भेजकर कमाई का है आशंका

यह भी पढ़ें- मीरजापुर में अदलहाट की तीन दुकानों में लगी आग, दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153015

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com