जागरण संवाददाता, वाराणसी। नाटीइमली के भरत मिलाप मैदान में 17 जनवरी से शुरू होकर पांच फरवरी तक चलने वाले बनारस ट्रेड फेयर (हस्तशिल्प मेला) में आठवें दिन शनिवार को खरीदारों की कुछ अधिक ही भीड़ उमड़ी। मेला में शेष 12 दिनों यानी पांच फरवरी तक 40% की छूट दी जा रही है।
संयोजक अजय तिवारी ने बताया कि मेला में 22 राज्यों के क्राफ्ट, हैंडलूम, खादी व कंज्यूमर आइटम उपलब्ध हैं। सुबह 11 से रात नौ बजे तक चलने वाले मेला में प्रवेश निश्शुल्क है।
इसमें कश्मीरी शाल, पिलखुआ की चादर, लेदर जैकेट, चादर-कंबल-रजाई, बेडशीट, सहारनपुर वुड फर्नीचर, कालीन, उत्तराखंड की सदरी, ब्लेजर, ठंडक के गर्म वस्त्र, एक्यूप्रेशर आइटम, टेराकोटा आइटम, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, स्वेटर-जैकेट, कंज्यूमर आइटम व खानपान के कुल 60 स्टाल आकर्षण का केंद्र हैं। |